डूंगरपुर-15 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
Nov 15, 2023, 20:53 IST
News-ईवीएम कमीशनिंग व तकनीकी सहायता के लिए टैक्नीशियन नियुक्त
डूंगरपुर, 15 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत चुनाव कार्यों के अन्तर्गत ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग, मशीनों की तैयारी एवं मतदान दिवस पर तकनीकी सपोर्ट के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त बीईएल इंजीनियर्स, तकनीशियनों को डूंगरपुर जिले की समस्त विधानसभावार नियुक्त किए गए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र-डूंगरपुर के लिए अभिनंदन जैन व लोया मेघाना, विधानसभा क्षेत्र आसपुर के लिए बुधुकोला किरन व कृष्णकुमार, विधानसभा क्षेत्र सागवाड़ा के लिए पंकज कुमार व अदारी हरिशंकर तथा विधानसभा क्षेत्र चौरासी के लिए गायत्रीलाल एवं थेनमोरजी कुमार टैक्नीशियन नियुक्त किए गए हैं।