{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Dungarpur-16 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-वीपीएमएस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों के विद्यालय विकल्प चयन के लिए पोर्टल प्रारंभ

डूंगरपुर, 16 दिसम्बर। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा डूंगरपुर में सत्र 2024-25 के लिए विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत निजी उच्च प्रतिष्ठित विद्यालयों में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को इच्छित विद्यालय में प्रवेश के लिए विद्यालय का नाम का विकल्प ऑनलाइन प्रस्तुत करने का कार्यक्रम शाला दर्पण पर 17 दिसम्बर से प्रारम्भ कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणछोड डामोर ने बताया कि ऑनलाइन विकल्प प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 दिसम्बर सायं 5 बजे है। निर्धारित तिथि तक विकल्प प्रस्तुत नहीं करने पर निदेशालय बीकानेर द्वारा आवंटित विद्यालय में प्रवेश लेना होगा। समस्त प्रकार की विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक कार्यालय एवं विभागीय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

News-हिमेंश बरण्डा का सब जूनियर राष्ट्रीय तींरदाजी के लिए राजस्थान टीम में चयन

डूंगरपुर, 16 दिसम्बर। राजस्थान राज्य तींरदाजी संघ द्वारा 11 से 12 दिसम्बर तक जयपुर में आयोजित सब जूनियर बालक व बालिका वर्ग चयन र्स्पधा में तींरदाजी अकादमी डूंगरपुर के छात्र हिमेंश बरण्डा पिता रणछोडलाल बरण्डा निवासी बिलड़ी (डूंगरपुर) ने भाग लिया तथा उसका राष्ट्रीय स्तरीय सब जूनियर बालक वर्ग में राज्य टीम में किया गया है। चयन र्स्पधा में इनके प्रशिक्षक अनिल डामोर जयपुर साथ गए थे। यह जानकारी तींरदाजी प्रशिक्षक एवं प्रभारी जिला खेल अधिकारी डूंगरपुर नरेश कुमार डामोर ने दी।

News-जिला पैरोल परामर्शदात्री समिति की बैठक 24 दिसम्बर को

डूंगरपुर, 16 दिसम्बर। जिला पैरोल परामर्शदात्री समिति की बैठक जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में 24 दिसम्बर को सायं 3.30 बजे कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ ने दी।