Dungarpur-17 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा में एडमिट कार्ड डाउनलोड की सूचना
डूंगरपुर, 17 दिसम्बर। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए आगामी 18 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से डूंगरपुर जिले के विभिन्न खंडो के 37 राजकीय विद्यालयों में पंजीकृत 9292 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा के प्राचार्य अब्दुल अजीज ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रातः 10.30 बजे परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्टिंग करना होगा। उन्होंने बताया कि सत्र 2024-25 में जो छात्र कक्षा पांचवीं में पढ़ रहे है तथा उन्होंने कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था। वह सभी अपना प्रवेश-पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट तथा नवोदय विद्यालय डूंगरपुर की वेबसाइट पर विजिट करके प्राप्त कर सकते है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में यदि कोई समस्या आती है तो समाधान के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा में स्थापित हेल्प-डेस्क के मोबाइल नंबर 8079092369 एवं 9527054334 पर सम्पर्क कर सकते है।
News-सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसम्बर तक
डूंगरपुर, 17 दिसम्बर। जन अभियोग निराकरण विभाग द्वारा जिला प्रशासन गांवों की और अभियान के तहत 19 से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह के रूप में आयोजित किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ ने उक्त आयोजन के तहत समस्त उपखण्ड क्षेत्राधिन पंचायत समिति मुख्यालयों पर सुशासन सप्ताह के शिविरों, कार्यक्रम का आयोजन करवाने के निर्देश दिए है।
News-महिलाओं पर होने वाले अत्याचार संबंधी बैठक 24 दिसम्बर को
डूंगरपुर, 17 दिसम्बर। महिलाओं पर होने वाले अत्याचार संबंधी अपराधिक प्रकरणों के शीघ्र एवं सफल निस्तारण के लिए विचार विमर्श के लिए बैठक जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षत में 24 दिसम्बर को सायं 4 बजे आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट दिनेश धाकड़ ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक संबंधी सूचना एवं गत बैठक की पालना प्रतिवेदन 20 दिसम्बर से पूर्व प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। साथ ही बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
News-पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित
डूंगरपुर, 17 दिसम्बर। पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को ईडीपी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने पशु क्रुरता निवारण समिति द्वारा निराश्रित पशुओं को छाया, चारा, पानी एवं पशु चिकित्सा सुविधाएं, बीमार एवं असहाय पशुओं का उपचार एवं भरण पोषण, पालन एवं पुर्नवास-गृहों की स्थापना, निराश्रित पशुओं को पशु चिकित्सा के लिए पशु चिकित्सालयों तक पहुंचाने के लिए सुविधाएं मुहैया कराना के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किये । साथ ही पशुओं के होने वाले अत्याचार रोकथाम के लिए विभिन्न छाया चित्रण, पोस्टर, पुस्तकें एवं गोष्ठियों के माध्यम से प्रयासरत रहना, आवास, श्वान एवं बिल्ली प्रजाति में ऐनिमल बर्थ कंट्रोल के माध्यम से उसकी बढ़ती संख्या पर नियंत्रित के लिए कार्य करना, पशुओं के बेहतर प्रजनन एवं उनके बीमारियों की रोकथाम के लिए उपयोगी जानकारी का प्रचार-प्रसार करना, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की पालना करवाना, उल्लंघन करने पर उचित कार्यवाही समय-समय पर पुलिस द्वारा सुनिश्चित करना अथवा उल्लंघन की जानकारी पुलिस को देना एवं पशुओं में संक्रामक रोग अधिनियम 1995 की जानकारी एवं पालना करवाने जाने के निर्देश प्रदान किए है। साथ ही उन्होंने कहा कि गौशालाओं के चयन प्रणाली की पूर्णतः पारदर्शिता अपनाकर ग्राम पंचायत में समय पर गौशालाओं हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने जारी करने के निर्देश दिए है तथा लक्ष्य के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. दिनेशचन्द्र बामनिया, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शातंनु शर्मा सहित समस्त विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
News-राज्य महिला आयोग अध्यक्ष की डूंगरपुर में जनसुनवाई 19 को
डूंगरपुर, 17 दिसम्बर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती 19 दिसम्बर को जिले के दौरे पर रहेंगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ ने बताया कि राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष 19 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक सर्किंट हाउस, डूंगरपुर में जनसुनवाई करेंगी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के दौरे के मद्देनजर महिला अधिकारिता विभाग, डूंगरपुर के सहायक निदेशक को जिले में आगमन से प्रस्थान तक प्रोटोकॉल एवं लाईजनिंग अधिकारी का कार्य संपादित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
News-जिला बाल संरक्षण इकाई, डूंगरपुर की समीक्षा बैठक 23 दिसम्बर को
डूंगरपुर, 17 दिसम्बर। जिला बाल संरक्षण इकाई, डूंगरपुर की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में 23 दिसम्बर को सायं 3 बजे आयोजित की जाएगी। यह जानकारी बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक पिंकी मीणा ने दी।