{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सांसद मन्नालाल रावत ने आदिवासी को अल्पसंख्यक बनाने की साजिश के आरोप लगाए

पुलिस ने छगनलाल और उसकी पत्नी सहित 9 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।  

 

डूंगरपुर 18 फरवरी 2025 ।  उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने आदिवासी समाज में बढ़ते धर्मांतरण के मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त की और इसे एक सुनियोजित साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि इस गंभीर मुद्दे की बड़े स्तर पर जांच की आवश्यकता है।

सांसद रावत ने बताया कि रविवार को डूंगरपुर जिले के साबला क्षेत्र के मुंगेर भगोरा फला गांव में धर्मांतरण की सूचना मिली। खबर थी कि छगनलाल नामक व्यक्ति अपने घर में भजन मंडली की आड़ में लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा था।

इस सूचना के बाद सांसद रावत ने तुरंत उदयपुर रेंज के आईजी राजेश मीणा और जिला प्रशासन को जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए साबला थानाधिकारी रघुवीर सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छगनलाल और उसकी पत्नी सहित 9 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

सांसद रावत ने कहा कि यह मामला अकेला नहीं है। आदिवासी इलाकों में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण की गतिविधियां चल रही हैं, जिसमें भोले-भाले लोगों को प्रलोभन देकर धर्म बदलने के लिए उकसाया जाता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस तरह की गतिविधियों की गहन जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

सांसद ने कहा कि उन्होंने इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को भी दी है और इस पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस साजिश को समय रहते नहीं रोका गया तो इसके गंभीर दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं।