×

Dungarpur-18 जून 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-लक्ष्य के अनुरूप करें कार्य - जिला कलक्टर

डूंगरपुर, 18 जून। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने विभिन्न योजना में दिए गए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बीस सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तर समीक्षात्मक बैठक में दिए।

बैठक में माह अप्रैल 2023 से माह मार्च 2024 तक एवं मई 2024 तक की प्रगति की समीक्षा तथा वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में बीस सूत्री कार्यक्रम में सम्मिलित एमजीएनआरईजी अधिनियम के तहत रोजगार सृजन, मानव दिवस, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, एसएचजी द्वारा प्रदत्त परिक्रामीनिधि एवं प्रदत्त सामुदायिक निवेश निधि, भूमि वितरण, ग्रामीण आवास प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी क्षेत्र में ईडब्ल्यूएस के तहत आवास, संस्थागत डिलीवरी, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति , आईसीडीएस ब्लॉक परिचालन, आंगनवाड़ी कार्यात्मक (संचयी), सात सूत्री चार्टर के तहत सहायता प्राप्त शहरी गरीब परिवारों की संख्या, वनरोपण (सार्वजनिक और वन भूमि), रोपे गए पौधों की संख्या, ग्रामीण सड़कें पीएमजीएसवाई, एनर्जेटिक पम्पसेट योजना आदि में अब तक हुई प्रगति की जानकारी ली तथा प्रत्येक विभाग वार वर्ष 2024-25 के दिए गए लक्ष्यों के अनुरूप कार्य योजना बनाते हुए प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। 

News-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

डूंगरपुर, 18 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने नगर परिषद वार्ड संख्या 26 के उप चुनाव के मद्देनजर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नगर परिषद को मैदान की साफ सफाई, बैठक व्यवस्था, लाइट एंड साउंड, मंच, पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही पार्किंग ,लाइनिंग, एम्बुलेंस, फर्स्ट एड व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने नगर परिषद अधिकारी एवं आयुर्वेद विभागाध्यक्ष को समन्वय के साथ सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी डूंगरपुर को की गई व्यवस्थाओं का मौका मुआयना कर प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी के साथ ही सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी भी अनिवार्यतः मौजूद रहे।

बैठक में जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए विभाग बार दिए गए दायित्वों की अब तक की गई तैयारी की समीक्षा की। बैठक में आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. विजय कुमार जोशी ने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम महिला सशक्तिकरण रखी गई है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ ही ब्लॉक तथा सभी ग्राम पंचायतों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का अभ्यास करवाया जाएगा। इसके लिए विभागवार जिम्मेदारी तय की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन चारण, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक पंकज कुमार द्विवेदी, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोतीलाल मीणा, जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।