×

डूंगरपुर-18 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-फॉर्म-12 भरने वाले कार्मिकों का पोस्टल बैलेट से फेसिलिटेशन सेंटर पर ही डलेगा वोट

प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ऐसे कार्मिक जिन्होंने फॉर्म-12 भरकर जमा करवाया है उन्हें फेसिलिटेशन सेंटर पर जाकर ही मतदान करना होगा, भले ही उन्हें द्वितीय प्रशिक्षण में नहीं बुलाया गया है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके अधीनस्थ ऐसे कार्मिकों को फेसिलिटेशन सेंटर (सुविधा केन्द्र) पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करवाने के निर्देश दिए हैं। जो कार्मिक द्वितीय प्रशिक्षण में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन उनके द्वारा पूर्व में प्रथम प्रशिक्षण के समय फॉर्म-12 भरने से पोस्टल बैलेट जारी हो चुका है। ऐसे कार्मिक 21 नवम्बर, 2023 तक प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्थान पर या 22 नवम्बर से 24 नवम्बर तक अपने पदस्थापन वाले रिटर्निंग ऑफिसर मुख्यालय पर बनाए गए फेसिलिटेशन सेंटर पर आवश्यक रूप से मतदान करें। एक बार पोस्टल बैलेट जारी होने के बाद कार्मिक 25 नवम्बर को पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान नहीं कर सकेंगे। इस बार पोस्टल बैलेट डाक से नहीं भिजवाया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों के मतदान के लिए सुविधा केंद्रों (फेसिलिटेशन सेंटर) का गठन किया गया है। निर्वाचन ड्यूटी में लगे मतदाता संबंधित सुविधा केंद्रों पर उपस्थित होकर डाक मतपत्र से मतदान करेंगे। इनके डाक मतपत्र संबंधित सुविधा कद्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक ही मतदान के लिए उपलब्ध होंगे।

News-आवश्यक सेवाओं वाले कार्मिक और पत्रकारों के लिए बनाए पोस्टल वोटिंग सेंटर
गृह विधानसभा क्षेत्र के आरओ ऑफिस में आज से 21 तक कर सकेंगे मतदान

विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्मिकों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा दी गई हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने बताया कि सीएमएचओ डूंगरपुर, पीएमओ जिला चिकित्सालय डूंगरपुर व सागवाड़ा, मुख्य प्रबंधक रोडवेज डूंगरपुर, अधीक्षण अभियन्ता एवीवीएनएल तथा सहायक निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। इन विभागों से संबंधित मतदाताओं के फॉर्म-12 डी भरकर पोस्टल बैलेट प्रकोष्ठ जिला निर्वाचन अधिकारी, डूंगरपुर में जमा कराए गए थे। उक्त कार्मिकों के संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा पोस्टल बैलेट जारी किए जा चुके हैं एवं कार्मिकों का मतदान अपने गृह विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर (पीवीसी) में 19 से 21 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कराया जाएगा। इसके लिए व्यक्तिगत रूप से सूचित करते हुए उक्त दिवसों में कार्मिक के गृह विधानसभा में मतदान करने के लिए अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में कार्मिकों (एवीईएस) को शत प्रतिशत मतदान कराया जाना सुनिश्चित करते हुए आप द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस सेवा, अग्निशमन सेवाएं, जयपुर मेट्रो, बिजली विभाग में इलेक्ट्रीशियन, लाइन मैन, पीएचईडी में पम्प ऑपरेटर, टर्नर, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत मीडियाकर्मी, दूध आपूर्ति सेवा में लगे कार्मिकों की कार्य की प्रकृति को देखते हुए पहली बार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डाक मतपत्र की सुविधा दी जा रही है।


News-अधिग्रहित वाहन 22 नवम्बर को पहुंचाए  वाहन स्वामी- जिला परिवहन अधिकारी

सभी वाहन स्वामी जिनके वाहन विधानसभा आम चुनाव के लिए अधिग्रहित किए गए हैं, उन्हें 22 नवम्बर शाम 5 बजे तक अधिग्रहित वाहन श्री भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर में पहुुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला परिवहन अधिकारी, डूंगरपुर अनिल माथुर ने बताया कि यदि कोई वाहन स्वामी इस आदेश का उल्लंघन करेगा अथवा उस दिन शादी समारोह व मार्ग पर संचालित होता पाया गया या अधिग्रहित वाहन सुपुर्द नहीं कराया गया तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 167 के तहत 1 वर्ष की अवधि का कारावास या जुर्माना अथवा दोनों से दण्डनीय होगा। इसके साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहन का परमिट एवं रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र निलम्बन एवं निरस्त की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

News-स्काउट रैली के माध्यम से दिया मतदान का संदेश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (स्वीप प्रभारी) गितेश श्री मालवीय के निर्देशन में जिला स्तर पर स्वीप कार्यक्रम डेमोक्रेसी वीक सप्तरंगी सप्ताह के अन्तर्गत तृतीय दिन लक्षित समूह सर्विस वोटर राजकीय कर्मचारी वर्ग को केंद्र में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग आदेश अनुसार प्रातः जिला जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री ने हरी झंडी देकर वॉकथॉन प्रारम्भ की गई। निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदत्त थीम कलर आसमानी, स्लोगन‘‘ कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय हित में ‘‘की थीम पर आसमानी रंग के परिधान पहने, जिले के लगभग 708, खनन विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, श्रमिक विभाग, नियोजन विभाग, सूचना एवं तकनीकी विभाग, खेल एवं युवा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता, रसद विभाग, नगर परिषद डूंगरपुर, नियोजन विभाग, नेहरू युवा के कर्मचारी व सर्विस वोटर ने जिला कलक्टर परिसर से आजाद नगर, नई बस स्टैंड, तहसील चौराहा,गैप सागर पाल तक वॉकथॉन पैदल मार्च कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। 

भारत स्काउट गाइड के 42 रोवर रेंजर,सी ओ स्काउट सुनील कुमार सोनी के नेतृत्व में शामिल हुए। गैप सागर पाल पर पंचायत समिति डूंगरपुर विकास अधिकारी के द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। वॉकथॉन में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हर्षित चौबीसा, नेहरू युवा केंद्र से प्रदीप कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी जनजाति शिल्पा मीणा, जिला स्वीप प्रकोष्ठ से भूपेंद्र सिंह देवला सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी में भाग लिया। स्वीप टीम डूंगरपुर प्रभारी हैमेश उपाध्याय, हर्षित पांडे, श्याम सुंदर पाटीदार, जितेंद्र, भाविक, गोविंद, रितिक, रंगोली डिजाइनर मेघा शर्मा, देवेन्द्र चंदूलाल कटरा उपस्थित रहे।

News-पोलिंग पार्टियों का द्वितीय प्रशिक्षण शुरू

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

डूंगरपुर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र मुख्यालयों पर शनिवार से पोलिंग पार्टियों का द्वितीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण के दौरान ही पोलिंग पार्टियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा रखी गई है।  पहले दिन पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण और फेसिलिटेशन सेंटर पर मतदान की प्रक्रिया का जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी अधिकारी मंत्री ने निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने द्वितीय प्रशिक्षण में शामिल सभी कार्मिकों से प्रशिक्षण के दौरान ही शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि 22 नवम्बर तक चलने वाले द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान पोलिंग पार्टी में शामिल 5200 राजकीय अधिकारी-कर्मचारी के लिए प्रशिक्षण स्थल पर ही फेसिलिटेशन सेंटर पर पूर्व में जारी किए गए फॉर्म-12 के आधार पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।