×

डूंगरपुर-19 फ़रवरी 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-बेणेश्वर मेला कल से, लोक कलाओं और संस्कृति के आंगन में उमडे़गा श्रद्धा का सैलाब

डूंगरपुर, 19 फरवरी। पर्यटन विभाग राजस्थान और जिला प्रशासन डूंगरपुर के संयुक्त तत्वावधान में वागड़ संस्कृति के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर बेणेश्वर धाम पर गुरुवार 20 फरवरी से 24 फरवरी तक बेणेश्वर मेला आयोजित होगा। मेले में 22 फरवरी को शाम 7 बजे से स्थानीय कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। 23 और 24 फरवरी को शाम 7 बजे से पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र और पर्यटन विभाग की ओर से लोक कलाओं पर आधारित प्रस्तुतियां दी जाएगी। 

मेले में ट्राइबल स्पोर्ट्स, जुलूस, ट्राइबल बाजार, गेर नृत्य प्रतियोगिता, वागड़ श्री और वागड़ नी रूपारी, साफा बांधो प्रतियोगिता, दीपदान सहित अन्य गतिविधियां भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। मेले में विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 

जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि बेणेश्वर धाम मेला पूरे देश में एक विशिष्ट सांस्कृतिक और लोक महत्त्व की पहचान रखता है। जिला प्रशासन की ओर से मेले में आने वाले हर श्रद्धालु की सुरक्षा और आध्यात्मिकता को ध्यान में रखते हुए प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं से भी अपील है कि बेणेश्वर धाम मेले में धार्मिक और सांस्कृतिक गरीमा को बनाए रखने में सहयोग करें।  

गैर प्रतियोगिता 24 फरवरी को

आदिवासियों के कुंभ के नाम से मशहूर बेणेश्वर मेले में जिला प्रशासन, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, डूंगरपुर के संयुक्त तत्वावधान में 24 फरवरी को गैर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बांसुरी, ढोल, नगाड़े और ढोल की गूंज के बीच थिरकते कदम मेले में आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा ने बताया कि गैर नृत्य में प्रथम विजेता को 11 हजार, द्वितीय को 8 हजार और तृतीय को 5 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। भाग लेने वाले प्रत्येक दल को 5 हजार रूपए का टीए डीए दिया जाएगा। गैर कलाकारों की संख्या 20 से कम नहीं होनी चाहिए। कलाकार अपनी पारम्परिक वेशभूषा व वाद्ययंत्र सहित भाग लेवें। अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीमे दोपहर 11 बजे मुख्य मेला स्थल पर स्थित मेला नियंत्रण कक्ष के पास प्रतियोगिता स्थल पहुंच कर पंजीकरण कराना होगा। प्रतियोगिता में एक गांव से एक टीम भाग ले सकती हैं और एक सदस्य एक ही टीम में शामिल हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि गैर नृत्य राजस्थान की संस्कृति की पहचान हैं और मेले में विदेशी सैलानियों को भी गैर करते देखा जा सकता हैं।

असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर

उपखण्ड अधिकारी साबला सुनील कुमार ने बताया कि मेले के दौरान असामाजिक तत्वों और कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बेणेश्वर धाम स्थल पर सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। धार्मिक स्नान करते हुए विशेषकर महिलाओं व युवतियों की किसी भी तरीके की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करने, धाम स्थल पर धूम्रपान एवं धूम्रपान की सामग्री की बिक्री एवं उसके प्रचार-प्रसार व उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इसकी सख्ती से पालना की जाएं। धाम स्थल पर लाउड स्पीकर के उपयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। परन्तु प्रशासनिक व्यवस्था सूचारू रूप से सम्पन्न हो इसके लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के लिए लाउड स्पीकर की अनुमति दी जाती है। स्त्री अथवा पूरूष को भद्दा एवं अश्लील प्रदर्शत नही किया जाएगा एवं भारतीय स्त्री की गरिमा एवं मर्यादा तथा धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं किया जाए। 

उन्होंने बताया कि धाम स्थल पर किसी भी प्रकार के जुए अथवा सट्टे का आयोजन नही किया जाएगा। धाम के संपूर्ण क्षेत्र में देशी एवं विदेशी मदिरा तथा सभी प्रकार के प्रतिबंधित मादक पदार्थों की बिक्री, उपयोग व परिवहन पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। धाम स्थल पर प्रतिबंधित सामग्री का भण्डारण, धारदार हथियार एवं अन्य खतरनाक प्रकार के अस्त्र-शस्त्रों को लेकर आने, घुमने व उनकी बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया जाता है। 

मेले में कानून व्यवस्था हेतु कार्यरत पुलिस अधिकारी जिन्हें सरकारी शस्त्र आवंटित है, इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। समस्त पुलियों के उपर किसी भी तरह की फेन्सी दुकान या अन्य किसी सामान का क्रय-विक्रय करने व्यक्ति या दुकानदार नहीं बैठेंगे। तीनों पुलियों (साबला, लोहारिया एवं वालाई) को आवागमन के अलावा अन्य किसी भी प्रयोजन हेतु काम में नहीं लिया जाएगा। इस पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया गया है।

दुकानदारों को आवंटित जगह के अलावा अन्य किसी स्थान पर दुकान लगाना प्रतिबंधित रहेगा। समस्त प्रकार की प्रतिबंधित पॉलीथीन के थैलियों का उपयोग एवं बिक्री वर्जित की जाती है। ज्वलनशील एवं विस्फोटक पदार्थ की बिक्री, उपयोग एवं परिवहन पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है।  

News-481 दिव्यांगजनों को यूनिक आईडी नम्बर से मिलेगा योजनाओं का लाभ
पंचायत समिति डूंगरपुर क्षेत्र में तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर प्रारंभ

डूंगरपुर, 19 फरवरी। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के नेतृत्व में मिशन नो-वन लेफ्ट बिहाइंड़ के तहत पंचायत समिति डूंगरपुर के श्री भोगीलाल पण्डया राजकीय महाविद्यालय परिसर में  19 से 21 फरवरी 2024 तक आयोजित दिव्यांगजन शिविर में एक ही छत के नीचे दिव्यांगजनों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में पंजीयन किया गया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगरपुर के ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पिंकी मीणा ने बताया कि सोमवार को कुल 481 दिव्यांगों का पंजियन किया गया। दिव्यांगता प्रमाण पत्र पजीयन स्वीकृत आवेदन पत्र 281, अस्वीकृत आवेदनों की संख्या 14, लम्बित आवेदनों 186, संयुक्त यहायता समूह में 02, लम्बित आवेदनों 02, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना में 03, लम्बित आवेदनों 03, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना में 03, लम्बित आवेदनों 03, विशेष योग्यजन छात्रवृति योजना में 02, लम्बित आवेदनों 02,  दिव्यांगजन रोडवेज पास 61, स्वीकृत आवेदन 61, और पालनहार योजना में 02, स्वीकृत आवेदन 02 आवेदन जारी किए गये।

दिव्यांग शिविर में उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर के निर्देशों की पालना में डूंगरपुर ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पिंकी मीणा मय टीम एवं पंचायती राज के कर्मचारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिक उपस्थित रहें।

News-जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और टीएडी छात्रावास का किया औचक निरीक्षण

डूंगरपुर, 19 फरवरी। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सोमवार शाम को ग्राम पंचायत पालदेवल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और टीएडी छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। 

जिला कलक्टर सिंह सबसे पहले पालदेवल सीएचसी पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसुताओं और संस्थागत प्रसव के बारे में जानकारी ली। मौके पर उपस्थित चिकित्सकों से निःशुल्क दवाओं, टीकाकरण, जांच सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी ली। सीएचसी में प्रसुताओं से बात कर चिकित्सा सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। 

सीएचसी भवन में कई स्थानों पर मरम्मत की आवश्यकता देखकर जिला कलक्टर ने चिकित्सक और स्टाफ को जहां आवश्यक है, वहां मरम्मत करवाने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। स्टाफ ने बताया कि सीएचसी का नया भवन निर्माणाधीन है, इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि जब तक नया भवन बनकर तैयार नहीं हो जाता, तब तक पुराने भवन में ही साफ-सफाई और मरम्मत कार्य करवाएं। 

जिला कलक्टर ने प्रसुताओं के वार्ड में रंग-रोगन करवाने के भी निर्देश दिए। टीएडी छात्रावास में जिला कलक्टर ने गार्ड से वार्डन के बारे में पूछा, तो वार्डन की अनुपस्थिति को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। 

जिला कलक्टर ने भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, खेल-कूद, लाइब्रेरी, रसोईघर सहित अन्य व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानी। छात्रावास में रह रहे बच्चों से बात कर व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक भी लिया। जिला कलक्टर ने टीएडी छात्रावास में शौचालयों में साफ-सफाई का भी जायजा लिया और इस दौरान गंदगी नजर आने पर छात्रावास में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।