×

Dungarpur-19 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-जिला कलक्टर ने महिपालपुरा ग्रामवासियों की सुनी परिवेदनाएं
महिपालपुरा में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल आयोजित

डूंगरपुर, 20 जुलाई। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने नवनिर्मित पंचायत समिति गामड़ी अहाड़ा के महिपालपुरा ग्राम में रात्रि चौपाल में ग्राम वासियों की परिवेदनाओं को सुना और अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए निस्तारण के निर्देश दिए। गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वेड मे आयोजित रात्रि चौपाल में ग्राम वासियों ने महिपालपुर में किसान सेवा केन्द्र खुलवाने, विद्यालय में कक्षा-कक्षों का निर्माण करवाने, विद्यालयों में रिक्त पदों को भरवाने की परिवेदनाओं को प्रमुखता से रखा।

अधिकारियों से मौके पर ही दिलवाई जानकारी

जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने प्रत्येक आई हुई परिवेदना पर मौके पर ही संबंधित विभाग अधिकारी से ग्रामवासियों को तथ्यात्मक जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करवाई। नए आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की मांग पर आईसीडीएस अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र जनसंख्या के आधार पर सर्वे के बाद ही खोला जा सकता है तथा इस पंचायत में सात आंगनवाड़ी केन्द्र पूर्व से ही है। ऐसे में नियमानुसार ही आंगनवाड़ी केंद्र खोला जा सकता है। इसी प्रकार अन्य 
परिवेदनाओं के संबंध में भी अधिकारियों ने ग्राम वासियों को जानकारी प्रदान की।

मंजिल कार्यक्रम की सराहना

रात्रि चौपाल में महिपालपुरा में चल रहे मंजिल कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इसके माध्यम से स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण दिए जाते हैं, जिसमें क्षेत्र की प्रतिभाओं को बाहर अच्छे पैकेज पर रोजगार मिला है। इस पर जिला कलक्टर सिंह ने सराहना करते हुए कहा कि स्किल डेवलपमेंट बहुत जरूरी है। इससे रोजगार उपलब्धता के अवसर बढ़ जाते है। उन्होंने सिलाई के अलावा अन्य स्किल डेवलपमेंट के प्रशिक्षण में भी जागरूकता लाने की बात कही।
रात्रि चौपाल में मुखरता से रखें अपनी बात

जिला कलक्टर सिंह ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि रात्रि चौपाल में पूरा प्रशासन आपके बीच में होता है ऐसे में विकास कार्यों के लिए तथा अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए मुखरता से अपनी बात रखें, जिससे समाधान किया जा सकें। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी को निर्देशित किया कि महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत जो कार्य लंबित है उन्हें प्राथमिकता से शुरू करवाए तथा नियमानुसार स्वीकृतियां जारी करें।

प्रतिभाओं का किया सम्मान

रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों तथा टॉपर रहें छात्र-छात्राओं का अभिनंदन कर उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।  चौपाल में प्रधान देवराम रोत, सरपंच नीलम डामोर ने भी ग्राम वासियों को योजनाओं की जानकारी दी। रात्रि चौपाल के दौरान उप सरपंच संगीता डामोर, वार्ड पंच कांतिलाल आमलिया, वार्ड पंच लक्ष्मण, तहसीलदार मोहनलाल यादव, विकास अधिकारी ऋषि पंड्या, वीडीओ मगनीराम अहारी, सीबीईओ बाबूलाल मनात, एसीबीईओ जयंत जोशी सहित समस्त अधिकारी गण मौजूद रहे।

रात्रि चौपाल में ये आई परिवेदनाएं

किसान सेवा केन्द्र महिपालपुरा में खुलवाने, राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय महिपालपुरा में चपरासी के पद पर कार्य करने, बाल छात्रावास खुलवाने, लिफ्ट एरीवोशन के संबंध में, राउमावि वेड स्कूल में 4 से 5 कमरे स्वीकृत कराने, विद्यालय में रिक्त पड़े पदों को भरने, वन अधिकार के पट्टे नहीं मिलने, डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य करवाने, राउमावि वेड से महिपालपुरा स्कूल वेड स्कूल से लक्ष्मणपुरा स्कूल तक डामरीकरण रोड़ को मरम्मत करवाने, भूमि का सीमांकन करवाने, पशु चिकित्सालय खुलवाने, मेन रोड़ से सीसी सड़क मय पुलिया निर्माण कार्य करवाने, एनिकट को बांध बनवाने, सीसी सड़क बनवाने, सीसी सड़क मय पुलिया निर्माण कार्य करवाने, शमशान घाट तक सीसी सड़क निर्माण कार्य करवाने, मेन रोड़ से घर तक सीसी सड़क बनवाने, राजपुत फला में सीसी रोड़ बनवाने, सामुदायिक भवन बनवाने, भरतलाल के घर से ग्रेवल सड़क मय पुलिया निर्माण कार्य करवाने, राउमावि विद्यालय महिपालपुरा में चपरासी के पद पर कार्य करवाने, राउमावि आडिवाट भवन निर्माण कार्य करवाने, खोखरपुरा गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र बनवाने एवं राजपुत बस्ती में आंगनवाड़ी केन्द्र बनवाने को लेकर परिवेदनाएं आई। इस पर जिला कलक्टर सिंह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

News- जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित

डूंगरपुर, 19 जुलाई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत्त डूंगरपुर की ओर से जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत बैठक जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं की प्रगति एवं एफएचटीसी की प्रगति एवं बैठक एजेण्डा के अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार कछवाहा द्वारा जिले में जल जीवन मिशन की प्रगति को जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। इस पर जिला कलक्टर ने एफएचटीसी की प्रगति बढ़ाने तथा योजना का कार्य शीघ्र पुरा करवाने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित अधिशाषी अभियंता परियोजना तथा सभी सहायक अभियंताओं को एफएचटीसी के लक्ष्य निर्धारित किए। साथ ही स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्र पर जल संबंध से संबंधित चर्चा की गई एवं पूर्ण हो चुके गांवों में हर घर जल प्रमाण-पत्र लेने व उनको आईएमआईएस पर इंद्राज करने के लिए आईएसए को पाबंद करने के निर्देश प्रदान किए। अंत में जिला कलक्टर सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी अन्य विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन में प्रगति लाने के लिए समन्वय स्थापित कर प्रयास किए जाने के निर्देश प्रदान किए। बैठक में समस्त अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, एमआईएस कन्सलटेन्ट और आईएसए सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

News-माह अगस्त की प्रस्तावित बैठकों का कार्यक्रम जारी

डूंगरपुर, 19 जुलाई। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने माह अगस्त, 2024 की प्रस्तावित बैठकों का कार्यक्रम जारी कर दिया हैं।
जारी कार्यक्रम के अनुसार 5 अगस्त को साप्ताहिक समीक्षा बैठक प्रातः 10 बजे, आबकारी निती के संबंध में न्यायालय द्वारा पारित आदेशों की अनुपालना में बैठक प्रातः 11 बजे, आबकारी दुकानों की अवस्थिति संबंध में प्राप्त शिकायतों पर समीक्षा बैठक प्रातः 11.30 बजे, डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की बैठक दोपहर 12 बजे, स्वयं सहायता समूह की समीक्षा बैठक सायं 3 बजे, जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति (विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र) पीएमइजीपी टास्क फोर्स की बैठक सायं 4 बजे, जिला स्तरीय वनाधिकारी समिति की बैठक सायं 4.30 बजे, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक सायं 5 बजे, 12 अगस्त को साप्ताहिक समीक्षा बैठक प्रातः 10 बजे, स्वाधीनता दिवस समारोह-2024 के पारितोषित वितरण समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक दोपहर 12 बजे, जिला पर्यावरण समिति की बैठक दोपहर 12.30 बजे, ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक सायं 3 बजे, 16 अगस्त को विशेष जन सुनवाई प्रातः 10 बजे, जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक प्रातः 11.30 बजे, जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।

इसी प्रकार 20 अगस्त को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा एवं अवैध खनन संबंधी समीक्षा बैठक प्रातः 11 बजे, जिला पैरोल की बैठक सायं 3 बजे, महिला अत्याचार निवारण समिति की बैठक सायं 3.30 बजे, अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1995 के नियम 4 अन्तर्गत समीक्षा बैठक सायं 4 बजे, जिला स्वास्थ्य समिति, एनआरएचएम समिति एवं जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेंस सब कमेटी की बैठक सायं 4.30 बजे, 27 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा, बजट घोषणा एवं प्रदत्त निर्देशों संबंधी बैठक प्रातः 11 बजे, 20 सूत्रीय कार्यक्रम के आयोजन क्रियान्वयन हेतु समिति की बैठक प्रातः 11.30 बजे, जिला स्तरीय मध्यान्ह् भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति एवं जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक दोपहर 12 बजे, आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के संबंध में समीक्षा बैठक दोपहर 12.30 बजे, जिला स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक सायं 3 बजे तथा मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक सायं 4 बजे आयोजित की जाएगी।