Dungarpur-2 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
डूंगरपुर, 2 अगस्त। प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त को रक्षाबंधन, 25 अगस्त को थदडी एवं 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार, पर्व आयोजित होने हैं। जिसके कारण सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-भाड़ होने की संभावना को देखते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र डूंगरपुर के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, डूंगरपुर, उपखण्ड क्षेत्र सागवाड़ा के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, सागवाड़ा, उपखण्ड क्षेत्र आसपुर के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, आसपुर, उपखण्ड क्षेत्र बिछीवाड़ा के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, बिछीवाड़ा, उपखण्ड क्षेत्र सीमलवाड़ा के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, सीमलवाड़ा, उपखण्ड क्षेत्र गलियाकोट के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, गलियाकोट, उपखण्ड क्षेत्र चिखली के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, चिखली, उपखण्ड क्षेत्र साबला के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, साबला, तहसील क्षेत्र झौंथरीपाल के लिए तहसीलदार झौंथरीपाल, तहसील क्षेत्र दोवड़ा के लिए तहसीलदार दोवड़ा, तहसील क्षेत्र गामड़ी अहाड़ा के लिए तहसीलदार गामड़ी अहाड़ा तथा तहसील क्षेत्र पाल देवल के लिए तहसीलदार पाल देवल नियुक्त किए गए हैं।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट पूर्ण सतर्कता के साथ निगरानी रखेंगे तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए समकक्ष वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरन्त उच्चाधिकारियों को देते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिले के अन्य स्थानों के लिए संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में कार्यपालक ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर जिले की कानून व्यवस्था के लिए समग्र प्रभारी (ओवर इन्चार्ज) रहेंगे तथा विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे एवं समय-समय पर जिला कलक्टर को कानून व्यवस्था की रिपोर्ट से अवगत कराएंगे।
News-ग्राम पंचायत पर की जाने वाली रात्रि चौपाल का कार्यक्रम जारी
डूंगरपुर, 2 अगस्त। माह अगस्त 2024 में उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर नीरज मिश्र द्वारा उपखण्ड क्षेत्र डूंगरपुर के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर रात्रि चौपाल का कार्यक्रम जारी कर दिया हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार 23 अगस्त को ग्राम पंचायत शिशोद व पालदेवल की रात्रि चौपाल राउमावि शिशोद एवं 29 अगस्त को ग्राम पंचायत कोलखण्डा खास की रात्रि चौपाल राउमावि कोलखण्डा खास में आयोजित की जाएगी। समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी प्रगति रिपोर्ट सहित निर्धारित तिथि को नियत स्थान पर सायं 6.30 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
News-ग्राम साथिनों की बैठक आयोजित
डूंगरपुर, 2 अगस्त। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं निदेशालय के निर्देशानुसार ग्राम साथिनों समीक्षा बैठक आयोजित गई। जिसके अन्तर्गत संकल्प-100 दिवसीय विशेष जन जागरूकता अभियान के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र सीमलवाड़ा प्रथम मे महिला अधिकारिता विभाग के डीएचईडब्ल्यू के जेंडर स्पेशलिस्ट राकेश वैष्णव ने बताया कि मिशन शक्ति की योजनाएं, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए हैं। उन्होने बताया कि वर्तमान सरकार ने गरीब परिवारों की बालिकाओं के लिए एक नई योजना ’’लाडो प्रोत्साहन योजना’’ बालिकाओं के लिए संचालित की हैं, जो बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने एवं उनके स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए हैं। यह योजना 1 अगस्त सम्पूर्ण राज्य में लागू होगी। इस योजना के तहत बालिकाओं के उनके जन्म से लेकर सम्पूर्ण पढ़ाई तक कुल 1 लाख रूपए विभिन्न 7 किश्तों में मिलेंगे। साथ ही महिला सुपरवाईजर मीरा अहारी ने वन स्टॉप सेन्टर एवं इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन विभागीय योजना की जानकारी दी। साथ ही उन्होने, महिलाओं तथा को उड़ान योजना एवं 181 महिला हेल्पलाईन, निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स आरएससीआइटी, आरएससीएफए के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की परामर्शदाता पूजा माखीजा ने महिलाओ को उनके संदर्भ मे बनाए गए नए कानूनों एवं अधिकारों की जानकारी दी गई। महिलाओ को शिक्षा का महत्व व उपयोगिता समझाते हुए भविष्य की चुनौतियों के बारे मे समझाया। किशोरावस्था में होने वाले विभिन्न घटनाओं के बारे मे उदाहरण देकर बताया गया कि वर्तमान मे महिलाएं किसी भी क्षेत्र मे पीछे नहीं हैं। इसके अतिरिक्त जैसे शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक उतार-चढ़ाव के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जीवन में कितनी भी परेशानियां क्यों ना आए उन कठिनाईआंे का डटकर सामना करते हुए हमें सदैव सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। कार्यक्रम में 33 साथिन, महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र धंबोला की परामर्शदाता पीनल यादव व कलपना मीणा उपस्थित रहे व महिलाओ से धंबोला क्षेत्र मे घटित हो ही घटनाओं पर चर्चा की गई।
News-गेड में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल आयोजित
डूंगरपुर, 2 अगस्त। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने पंचायत समिति बिछीवाड़ा की ग्राम पंचायत गेड़ में गुरुवार को रात्रि चौपाल में गांववासियों की परिवेदनाओं को सुना तथा निस्तारण हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये। राजकीय सीनियर माध्यामिक विद्यालय गेड़ में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्राम वासियों ने मुख्य रूप से विभिन्न सड़कों के निर्माण, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा का सेंटर शुरू करवाने तथा रोडवेज बस के संचालन हेतु परिवेदना को प्रमुखता से रखा जिस पर जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से मौके पर ही ग्राम वासियों को तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करवाई ।
अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयंत जोशी ने ग्राम वासियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा केंद्र शुरू करवाने हेतु कमरों की पर्याप्त उपलब्धता, परीक्षार्थियों की संख्या तथा परीक्षा केंद्र खोले जाने हेतु आवश्यक नियमों की पूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए नियमानुसार प्रस्ताव तैयार कर आवेदन करने की बात कही। इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने बताया कि जितनी भी सड़क निर्माण हेतु परिवेदनाएं प्राप्त हुई है उनके प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए जाएंगें। रोडवेज बस चालू करवाने की परिवेदना पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने इसकी स्वीकृति राज्य स्तर से होने की जानकारी प्रदान करते हुए ग्राम वासियों की मंशा अनुरूप निर्धारित रोड मेप सहित प्रस्ताव तैयार कर संबंधित निदेशालय भिजवाने के निर्देश दिए। चौपाल में उपखंड अधिकारी डूंगरपुर नीरज मिश्र ने विभिन्न योजनाओं के संबंध में संबंधित विभागाध्यक्ष द्वारा ग्राम वासियों को जानकारी प्रदान करवाई। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामवासी और सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।
यह आई परिवेदनाएं
रात्रि चौपाल के दौरान कबड़ावाली घाटी से टेंगरवाड़ा सीमा तक पक्की सड़क मय पुलिया निर्माण करवाने, ढेकली महुडी से प्रभु भगोरा के घर तक पक्की सड़क मय पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत गेड मुख्यालय से राजस्व गांव सेमलिया ग्राम पंचायत मोदर तक पक्की सड़क निर्माण करवाने, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का केंद्र खुलवाने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालीसोढा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालियाट, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नानका फला में कक्षा कक्ष निर्मित करवाने, विद्यालय भूमि आवंटन कराने, डामोर फला में आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने, एनीकट सलियाट को चालू करवाने, झाबुआ दरा पर एनीकट पक्का करवाने, वन क्षेत्र गेंगलिया दरा में एनीकट निर्माण करवाने, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खराड़ी फला में हेड पंप खुदवाने, कच्ची सड़क की सीसी सड़क बनवाने, मां बाड़ी प्राथमिक शिक्षा केंद्र मोडि़या फला से जांबुडी तक सीसी सड़क निर्माण करवाने, बृहद सहकारी बैंक (लेमप्स)स्वीकृत करवाने, कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर संयंत्रों के संबंध में, पीएम किसान सम्मान निधि के संबंध में, खेल मैदान हेतु सीमांकन, खातों की नकल उपलब्ध करवाने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पद भरने आदि अन्य परिवेदनाएं प्राप्त हुई जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को टाइमलाइन निर्धारित करते हुए कार्य योजना बनाकर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
रात्रि चौपाल में परिवेदनाओं को सुनने के पश्चात जिला कलक्टर ने मेधावी छात्र-छात्राओं संदीप, कैलाश मनात, जशोदा डामोर, अश्विन बरांडा का माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों की कमी के बीच भी यह होनहार छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित कर रहें हैं। उन्होंने बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी रखते हुए उच्च लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी बच्चों को अलग-अलग केरियर के बारें में जानकारी देने की बात कही।