डूंगरपुर-2 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
News-विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी कल उमिया माताजी मंदिर आएंगे
डूंगरपुर, 2 जनवरी । राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी 3 जनवरी, बुधवार को जिले के दौरे पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया कि निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष देवनानी 3 जनवरी को उदयपुर से सुबह 8.30 बजे राजकीय वाहन से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे ग्राम चितरी तहसील गलियाकोट (डूंगरपुर) पहुंचेंगे। वे यहां पर उमिया माताजी मंदिर में दर्शन करेंगे।
दोपहर 12.30 बजे ग्राम चितरी से बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। उपखण्ड अधिकारी आसपुर, सागवाड़ा एवं गलियाकोट अपने क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष के आगमन से प्रस्थान तक प्रोटोकॉल का कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
News-जिले में बुधवार को यहां पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
डूंगरपुर, 2 जनवरी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी गितेश श्री मालवीय ने बताया कि 3 जनवरी, बुधवार को पंचायत समिति पंचायत समिति दोवड़ा की ग्राम पंचायत हथाई व सत्तु, पंचायत समिति बिछीवाड़ा की ग्राम पंचायत साबली व शिशोद, पंचायत समिति चिखली की ग्राम पंचायत दरियाटी व पारड़ा दरियाटी, पंचायत समिति आसपुर की ग्राम पंचायत वाड़ा घोडि़या व सकानी तथा पंचायत समिति सागवाड़ा की ग्राम पंचायत वगेरी एवं फलातेड़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा जाएगी।