डूंगरपुर-2 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
डूंगरपुर 2 अक्टूबर 2023। बांसवाड़ा संभाग के डूंगरपुर ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
News-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 4 अक्टूबर को बेणेश्वर धाम आएंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 4 अक्टूबर, बुधवार को डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री गहलोत 4 अक्टूबर को सुबह 10ः30 बजे उदयपुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे बेणेश्वर धाम पहुंचेंगे।
वे यहां राजस्थान मिशन- 2030 के तहत आदिवासी क्षेत्र के प्रमुख प्रतिनिधियों, बेणेश्वर धाम मंदिर प्रमुख, आदिवासी खेल प्रतिभाओं, खिलाडि़यों और प्रशिक्षकों से संवाद और विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण करेंगे। वे दोपहर 12ः30 बजे बेणेश्वर धाम से हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।
News-सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिखा सामाजिक सौहार्द
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर समाज कल्याण सप्ताह के तहत सोमवार को सुबह 6 बजे गांधी आश्रम से डूंगरपुर शहर में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसके पश्चात जिला कलक्ट्रेट परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की माला व पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) डॉ शंकर यादव ने गांधी जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए मौजूदा दौर में गांधी जी के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा में फादर डोडियार, निकुंज पंड्या, मौलाना रफीक मोहम्मद सहित सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान रामधुन, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल... जैसे भजनों की स्वरलहरियों के बीच सभी ने महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डूंगरपुर के उपनिदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत, उप जिला प्रमुख सुरता परमार, पूर्व प्रधान लक्ष्मण कोटेड, गांधी दर्शन व अहिंसा समिति संयोजक उर्मिला अहारी, सह-संयोजक उमेश रावल, नरेश बारिया, नारायण भाई रोत विष्णु कलासुआ, सूर्य सिंह, जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पिंकी मीणा, गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी, विद्यालय व छात्रावासों के बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनय पाठक ने किया।
News-वाल्मीकि बस्ती में मनाया अनुसूचित जाति कल्याण दिवस समस्याओं का किया समाधान, योजनाओं की दी जानकारी
जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा समाज कल्याण सप्ताह के दूसरे दिन अनुसूचित जाति कल्याण दिवस को विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीजे श्री कुलदीप सूत्रकार के मुख्य आतिथ्य एवं समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को शहर के पातेला स्थित वाल्मिकी सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीजे श्री कुलदीप सूत्रकार ने कहा कि गांधीजी की विचारों की प्रासिंगकता लगातार बढ़ती जा रही है, यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के महत्व और उनके सिद्धान्तों के सार्थकता को सिद्ध करती है। गांधी जी ने स्वदेशी अपनाने पर बल देते हुए सत्य एवं अहिंसा एवं परिग्रह सिद्धान्तों पर चलकर कर लोगों को जागरूक किया हैं। इसलिए हम सब सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धान्तों और आदर्शों को अपनाना चाहिए।
समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा ने समाज कल्याण सप्ताह के होने वाले कार्यक्रमों को अवगत कराते हुए बताया कि हम आज अनुसूचित जाति कल्याण दिवस कार्यक्रम मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से अनुसूचित जाति के वाल्मीकि समुदाय के बीच जाकर उनसे संवाद किया गया तथा स्थानीय निवासियों को सरकार की योजनाओं के बारे में स्वास्थ्य योजना व तथा समाज कल्याण के योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उनसे जुड़ी हुई समस्याओं का हाथोंहाथ समाधान किया गया और पेयजल बिजली तथा साफ सफाई संबंधी समस्या पर चर्चा की और उनका समाधान करने संबंधित विभागीय अधिकारियों चर्चा की।
शांति एवं अहिंसा विभाग के जिला संयोजक उर्मिला अहारी ने कहा कि गांधीगी के सत्य और अहिंसा के माध्यम से गांधीजी के सिद्धान्तो को अपनाया जाता हैं। साथ ही गाधीजी के विचारो को पूरे संसार मे पूजा जाता हैं।
इस अवसर पर अति. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन मीणा, महिला एवं बाल विकास विभाग से पुष्पा पलात, पीएचईडी एईएन शंकरलाल रोत, डूंगरपुर तहसीलदार, पार्षद रवि जादू, मोहन यादव, जिला गांधी दर्शन समिति से सह संयोजक उमेश रावल, विष्णु कलासुआ, मंच संचालक वैभव पाठक सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
News-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जिले में प्रस्तावित यात्रा को लेकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 4 अक्टूबर को बेणेश्वर धाम जिला डूंगरपुर में यात्रा कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के जिले में भ्रमण के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट ऑल ओवर (सम्पूर्ण रूट लाइन बेणेश्वर धाम) के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, आसपुर विनित कुमार सुखाडिया, कार्यपालक मजिस्ट्रेट (हेलीपेड स्थल बेणेश्वर धाम) के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, सागवाड़ा श्रवण सिंह एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट (संवाद स्थल बेणेश्वर धाम आमजन बैठक स्थल सम्पूर्ण) के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट, गलियाकोट ईश्वरलाल खटीक को नियुक्त किया गया हैं।
नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट समकक्ष वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी एवं सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। किसी भी महत्वपूर्ण घटना की सूचना जिला कलक्टर, उच्च अधिकारियों को देते हुए आवश्यक कार्यवाही सम्पादित करेंगे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, डूंगरपुर हेमेन्द्र नागर जिले के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट होंगे।