Dungarpur-2 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-3 सितम्बर को इन क्षेत्रों में बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति
डूंगरपुर, 2 सितम्बर। 33/11 केवी पादरड़ी अहाड़ा जीएसएस पर आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते जीएसएस से निकलने वाले सभी फिडर जैसे हथौड़, नलवा, घूघरा, साबली इत्यादि से जुड़े समस्त गांवों जैसे पादरड़ी, हथौड़, नलवा, घूघरा, साबली, मांडवा भेरा भाई, हथौड़ करोली ओड़ा छोटा और भुवनेश्वर इत्यादि की 3 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड देवल के सहायक अभियंता ने दी।
News-निजी भूखंडों पर भी कंटीली झाडि़यां हटवाने एवं साफ सफाई करवाने के लिए संबंधित को निर्देश
डूंगरपुर, 2 सितम्बर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बारिश के मौसम में मौसमी बीमारियों के व्यापक रूप से फैलने की संभावना के मददेनजर साफ सफाई, झाडि़यां हटवाने, फोगिंग करवाने तथा निजी भूखंडों पर भी संबंधित मालिक को भूखंडों को सफाई करवाने, झाडि़यां आदि हटवाने के निर्देश देने को कहा। उन्होंने निर्देश सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में नगर परिषद अधिकारी को दिए। बैठक में उन्होंने पीएचईडी अधिकारी से जिले में पेयजल वितरण व्यवस्था, शहर में बाधित हो रही पेयजल वितरण व्यवस्था का पुनः व्यवस्थित संचालन करने, जल जीवन मिशन के माध्यम से सोम कमला आंबा से पानी वितरण की पुनः व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन वेरिफिकेशन, कन्यादान योजना की जानकारी दी। आगामी दिनों में शिविर आयोजन के लेकर के भी चर्चा कीगई। जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान संयुक्त निदेशक को बारिश के मौसम में ही अधिक बीमारियों की संभावना को देखते हुए वैक्सीनेशन के निर्देश दिए। वहीं, बजट घोषणा के अंतर्गत भूमि चिन्हित करने के बारे में जानकारी दी। जिस पर उन्होंने प्रस्ताव भेजने की जानकारी दी। बैठक में आईसीडीएस विभाग के द्वारा झौंथरी ब्लॉक में आज से ही पोषाहार वितरण शुरू करवाते हुए शत प्रतिशत वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रभावी मॉनिटरिंग करने की भी बात कही। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर प्रकरण, उनके निस्तारण के बारें में विभाग बार जानकारी ली वहीं ई फाइलिंग के लिए भी निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने एवीएनएल, पीडब्ल्यूडी, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में नवनियुक्त अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
News-आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरों का कार्यक्रम जारी
डूंगरपुर, 2 सितम्बर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा राजस्थान के डूंगरपुर जिले की तहसील सीमलवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति के बाहुल्य क्षेत्रों के व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए 17 से 21 सितम्बर तक पांच दिवसीय निःशुल्क एसटी आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार 18 सितम्बर को ग्राम पंचायत दाद, 19 सितम्बर को ग्राम पंचायत गारा रोडा, 20 सितम्बर को ग्राम पंचायत ढूंका तथा 21 सितम्बर को ग्राम पंचायत गेलन में आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
News-जिला महिला समाधान समिति की बैठक आयोजित
डूंगरपुर, 2 सितम्बर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में ‘‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं‘‘ योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यदल समिति एवं जिला महिला समाधान समिति की बैठक सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र तथा वन स्टॉप सेन्टर के परामर्शदाता का केन्द्र पर प्राप्त प्रकरणों में काउंसलिंग के दौरान संवेदनशील व सकारात्मक व्यवहार के साथ गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उड़ान योजना के अन्तर्गत नोडल महाविद्यालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधीन छात्रावासों में नियमानुसार सेेनेटरी नेपकिन वितरण करने के निर्देश दिए। इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजनान्तर्गत जिला अग्रणी बैंक अधिकारी को तय समय में आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल एवं अन्य क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं का सम्मान समारोह का आयोजन करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (रोकथाम, प्रतिषेध एवं निवारण) अधिनियम विषय पर जिला स्तरीय विषय पर जिला स्तरीय विभागाध्यक्षों, कार्यालध्यक्षों की कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश प्रदान किए। बैठक में जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोतीलाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपिन मीणा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
News-विद्यालयों में बच्चों की आंखों की जांच के लिए अभियान चलाने के निर्देश
डूंगरपुर, 2 सितम्बर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह जिले में ब्लॉक वाले गठित आरकेएस एवं आरबीएस टीमों के माध्यम से विद्यालयों में अभियान चलाते हुए बच्चों की आंखों का चेकअप करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश जिला बाल संरक्षण इकाई डूंगरपुर की समीक्षा बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि इन टीमों के माध्यम से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की आंखों की जांच की जाएं। इसमें जिन बच्चों को आंखों में विजन अथवा अन्य किसी प्रकार की समस्या होने पर उनकी सूची तैयार की जाएं, जिससे कि उनका समुचित उपचार करवाया जा सके। इसके लिए उन्होंने बैठक में मौजूद अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में मिशन वात्सल्य योजना, जिले में बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत से सिविल संस्थाओं द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी, कोमल शॉर्ट मूवी का प्रचार, बाल नशा मुक्ति अभियान, राजकीय एवं गैर राजकीय बल देखरेख संस्थानों में बच्चों के नियमित चिकित्सा परीक्षण, बाल श्रम एवं बाल विवाह पर स्थानीय भाषा में डॉक्यूमेंट्री तैयार करने, बाल श्रम एवं पैन इंडिया के तहत की गई कार्रवाई एवं प्रयास, लहंगे कपड़ा तो उसे बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत दर्ज प्रकरणों की स्थिति आदि अन्य बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में सदस्य बाल कल्याण समिति उमेश रावल ने जानकारी देते हुए बताया कि 181 का पुनर्वास किया गया हैं तथा अन्य पांच मुस्कान संस्थान में हैं। वहीं, बाल श्रम के 34 बच्चों का पुनर्वास तथा गुमशुदा के नौ बच्चों का पुनर्वास करवाया गया हैं। चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रतिनिधि ने बताया कि विगत दो माह में अलग-अलग श्रेणियां में कुल 51 प्रकरणों में बच्चों को सहायता पहुंचाई गई 13 बच्चों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया तथा पांच गुमशुदा बच्चों को घर पहुंचाया गया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा, बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक पिंकी मीणा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपिन मीणा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी संगीता शंकर रोत सहित अन्य संबंधित स्वयंसेवी संस्थाओं के अध्यक्ष, सदस्य एवं प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।
News-एडीएम दिनेश चन्द्र धाकड़ ने किया पदभार ग्रहण
डूंगरपुर, 2 सितम्बर। संयुक्त शासन सचिव कार्मिक (क-9) विभाग राजस्थान जयपुर की अनुपालना में नवनियुक्त अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट दिनेश चन्द्र धाकड़ ने सोमवार को मध्यान्ह पूर्व कार्यभार ग्रहण कर लिया हैं। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी सहित समस्त जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।