×

Dungarpur-20 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
 

News-एक बाल श्रमिक को बालश्रम से मुक्त करवाया

डूंगरपुर, 20 जुलाई। बाल अधिकारिता विभाग द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर डूंगरपुर जिला में कनबा गांव में एक मकान में 8 वर्ष की बच्ची से बालश्रम कराए जाने की सूचना प्राप्त हुई। बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक पिंकी मीणा ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक मेहुल शर्मा के नेतृत्व में चाइल्ड हेल्पलाइन केसवर्कर बलदेव परमार व अनिता भील ने इसकी सूचना पुलिस व संबंधित विभाग को दी। जिसके बाद 19 जुलाई शुक्रवार को चाइल्ड हेल्पलाइन, मानव तस्करी विरोधी यूनिट व सृष्टि सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में डूंगरपुर जिले में कनबा गांव में नवलश्याम मार्ग पर एक मकान पर बाल श्रम कर रही एक बालिका को बालश्रम से मुक्त करवाया गया। इस बच्ची को अग्रिम सहायता के लिए उसे बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भावेश कुमार जैन, सदस्य बालकृष्ण परमार, उमेश रावल व जयश्री भट्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहा से बच्ची को अग्रिम आदेश तक बालिका गृह मुस्कान संस्थान में आश्रय प्रदान किया गया। साथ ही बाल कल्याण समिति द्वारा नियोक्ता के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही लिए निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर अशोक कुमार मीना, बलदेव सिंह, हर्षवर्धन सिंह, स्नेहलता जोशी व राजेन्द्र कटारा सहित अन्य मौजूद रहे।