×

डूंगरपुर -20 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

डूंगरपुर 20 सितंबर 2023 । बांसवाड़ा संभाग के डूंगरपुर ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, खेल, अपराध से जुडी खबरे 

News - मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 4 अक्टूबर को

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की अनुपालना में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में अर्हता 1 अक्टूबर के संदर्भ में मतदाता सूचियों का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है एवं अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर (बुधवार) को किया जाएगा।
 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक मतदान केन्द्र पर समस्त राजनीतिक दलों के एक-एक बूथ स्तरीय अभिकर्ता (बीएलए) की नियुक्ति आवश्यक है। निर्वाचन विभाग के निर्देशों की अनुपालना में राजनीतिक दलों से जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र (कुल-1017) पर एक-एक बीएलए की नियुक्ति कर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करवाई जाएगी

News-अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों का होगा सम्मान

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर को डूंगरपुर जिले में मनाया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डूंगरपुर के उप निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में वृद्ध कल्याण, सामाजिक, सांस्कृतिक, कला, साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे वरिष्ठ नागरिकों के उपयुक्त नाम पूर्ण परिचय, विवरण (नाम, पिता का नाम, उम्र पता, सम्पर्क सूत्र, पूर्व में प्राप्त सम्मान जिला, राज्य, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर) किए गए उल्लेखनीय कार्यों का विवरण उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजकीय जिला चिकित्सालय के पास स्थित कार्यालय में 22 सितम्बर तक जमा करा सकते हैं।

News- विधानसभा चुनाव के संबंध में बैठक 26 सितम्बर को

निर्वाचन विभाग के निर्देशों की अनुपालना में विधानसभा आम चुनाव-2023 की तैयारियों के तहत ईईएम प्रकोष्ठ के कार्य निष्पादन कार्य योजना एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा के लिए बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अध्यक्षता में 26 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलक्टर बैठक हॉल में आयोजित की जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने समस्त अधिकारीगण को बैठक में अनिवार्यतः रूप से उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए हैं।

News-मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति कमेटी का गठन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की अनुपालना में आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) एवं राजनीतिक विज्ञापनों के अधिप्रमाणन के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।

मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) में

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डूंगरपुर अध्यक्ष, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर), डूंगरपुर सदस्य सचिव, संयुक्त निदेशक, जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, डूंगरपुर, क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी, केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय डूंगरपुर, पत्रकार जयेश पंवार और जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, डूंगरपुर सदस्य होंगे। 

वहीं, राजनीतिक विज्ञापनों के अधिप्रमाणन के लिए गठित कमेटी में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), डूंगरपुर अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, डूंगरपुर सदस्य सचिव, संयुक्त निदेशक, जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, डूंगरपुर एवं जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, डूंगरपुर सदस्य होंगे।

News-डूंगरपुर जिले में पांच और ग्रामीण इंदिरा रसोई शुरू

जिले में बुधवार को 5 और ग्रामीण इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया। पीठ, टामटिया, खड़गदा, पुंजपुर और भेखरेड साबला में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवकों की मौजूदगी में ग्रामीण इंदिरा रसोई की शुरुआत की गई। यहां ग्रामीणों को आठ रूपए में पोष्टिक भोजन उपलब्ध होगा। सभी ग्रामीणों ने इसका स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया। 

राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक हितेश चौबीसा ने बताया कि जिले में अब तक कुल 15 इंदिरा रसोई प्रारम्भ हो गई हैं, जिसका संचालन राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा हैं। शेष 2 इंदिरा रसोई भी शीघ्र प्रारम्भ कर दी जाएगी। इंदिरा रसोई से जहां एक तरफ सस्ती दरों पर पौष्टिक भोजन सुलभ हो रहा है। वहीं, सहायता समूह भी महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है।