×

Dungarpur -22 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-चांदीपुरा वायरस रोकथाम के लिए जागरूकता हेतु एडवायजरी का व्यापक करें प्रचार प्रसार: संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय कार्यो के प्रगति की ली जानकारी, दिए दिशा निर्देश

डूंगरपुर, 22 जुलाई। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन ने चांदीपुरा वायरस संक्रमितों के चल रहे उपचार, संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए की जा रहे प्रयास, दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए बचाव एवं उपचार हेतु जारी एडवाइजरी का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। सीएमएचओ ने क्षेत्र का सर्वे करवाए जाने, जिला चिकित्सालय में की गई व्यवस्थाओं तथा बचाव एवं उपचार के लिए किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। बैठक के प्रारंभ में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने जिले में बजट घोषणाओं, विभागीय योजनाओं की क्रियान्विति, वृक्षारोपण सहित अन्य प्रगतिरत कार्यो की जानकारी दी।

संभागीय आयुक्त ने बरसात के मौसम को देखते हुए पशुपालन विभाग को भी किसी भी मौसमी बीमारी से बचाव के लिए पूर्व से ही तैयारी रखने, वैक्सीनेशन, दवाईयों की पूर्ण उपलब्धता के निर्देश दिए। इस पर संयुक्त निदेशक डॉ. दिनेश बामनिया ने वैक्सीनेशन अभियान की जानकारी दी। बैठक में एवीएनएल विभाग की समीक्षा करते हुए कृषि एवं घरेलू कनेक्शन, विद्युत आपूर्ति, तथा बजट घोषणा की क्रियान्विति की प्रगति की जानकारी ली जिस पर अधीक्षण अभियंता अभियान एवीएनएल ने बजट घोषणाओं के तहत 200 केवी एवं 33/11 केवी जीएसएस के लिए भूमि चिन्हीकरण की जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा विभाग मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक निजी स्कूलों को पड़ोस के सरकारी स्कूल में बेहतर सुझाव एवं सलाहकार के रूप में दायित्व निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग में बुवाई तथा मिनी किट वितरण, डब्ल्यूआरडी में चल रहे कार्य, एमजेएसए, बजट घोषणाओं सहित सभी विभागों के प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली और महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किए।

गुणवत्ता पूर्ण हो कार्य

संभागीय आयुक्त ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत दिए गए इंडिकेटर के अनुसार प्राथमिकता से कार्य करवाने के निर्देश दिए। साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग को बजट घोषणा तथा अन्य योजनाओं के अंतर्गत निर्मित होने वाली सड़कों में गुणवत्ता का पूर्ण ख्याल रखने एवं रोड फर्नीचर, संकेतांक लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

लर्निंग डिसेबिलिटी डिटेक्टर किट का दे प्रशिक्षण

उन्होंने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा को लर्निंग डिसेबिलिटी डिटेक्टर किट का प्रशिक्षण दिए जाने तथा बच्चों को किट का उपयोग करवाने के निर्देश दिए, जिससे कि अगर किसी बच्चे में डिसेबिलिटी है तो उसका पता चल सकें तथा समय पर उपचार करवाया जा सके।

वृक्षारोपण का जिम्मेदारीपूर्वक हो सरंक्षण

संभागीय आयुक्त ने वृक्षारोपण के जिले में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए वृक्षारोपण की जानकारी ली। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने विभागवार दिए गए लक्ष्य, अब तक हुए वृक्षारोपण, पौधों के प्रकार की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। संभागीय आयुक्त ने जहां चारदिवारी है वहां प्राथमिकता से वृक्षारोपण करने तथा जहां भी वृक्षारोपण हो उसके बाद उसके संरक्षण एवं सुरक्षा को भी पूर्ण जिम्मेदारी से करने के निर्देश दिए।

तालाबों में सर्वे कर अतिक्रमण को करें चिन्हित  

बैठक में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने के कार्य तथा फागिंग हेतु रूट चार्ट निर्धारित करने की जानकारी दी। साथ ही नगर परिषद को निर्देशित किया कि अन्य तालाबों में भी जहां अतिक्रमण है वहां सर्वे कर चिन्हीकरण करें तथा अतिक्रमण को हटवाए। उन्होंने सोम कमला आम्बा से भीखा भाई नहर में जल वितरण हेतु तैयार की जा रही डीपीआर को तकनीकी रूप से पूर्ण दृष्टिगत रखते हुए तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहें।

News-संभागीय आयुक्त ने जिले का किया दौरा, फर्जी संस्थान को सील करने के निर्देश

डूंगरपुर, 22 जुलाई। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन सोमवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज का सघन निरीक्षण किया वही खरीफ की बुवाई, मिनी किट्स वितरण तथा वृक्षारोपण का मौके पर जाकर मुआयना किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्राप्त शिकायत के आधार पर फर्जी चल रहंे संस्थान का औचक निरीक्षण एवं जांच कर सील करने के निर्देश भी दिए।

सोमवार को संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन ने जिला मुख्यालय पर रेती स्टैंड के पास एक बिल्डिंग में संचालित राजस्थान इंस्टिट्यूट नर्सिंग कंसल्टेंट्स का औचक निरीक्षण कर दस्तावेज की जांच की। संभागीय आयुक्त ने बताया कि इस संस्थान की मुख्य शाखा पूर्व में बांसवाड़ा में भी चल रही थी तथा इसके फर्जी पाए जाने पर उस संस्थान को बंद करवा कर उसके विरुद्ध एफआईआर भी करवाई गई हैं तथा इस संस्थान के विरूद्ध भी शिकायत प्राप्त हुई थी। उन्होंने मौके पर पास की ही एक बिल्डिंग के कक्ष में संचालित कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से तथा अध्यापन कराने वाले शिक्षकों से भी संस्थान के रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी ली जिस पर वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाएं। संभागीय आयुक्त ने संस्थान के मुख्य ओनर से दूरभाष पर भी बात की। इसके पश्चात् उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता को संस्थान को सील करने तथा इसके विरुद्ध एफआईआर करवाने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी को संस्थान में अध्यनरत तथा प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को उनकी फीस वापस करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

दौरे के दौरान संभागीय आयुक्त ने थाणा में स्थित मेडिकल कॉलेज का सघन निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज अधीक्षक ने लैब, उपलब्ध उपकरण, डिपार्टमेंटल लाइब्रेरी, डिपार्टमेंट ऑफ पैथोलॉजी, हिस्टोपैथोलॉजी लैब आदि का निरीक्षण करवाते हुए वहां चल रहे निर्माण कार्यों की भी जानकारी दी। संभागीय आयुक्त ने इस वर्ष शुरू हुए नर्सिंग कॉलेज के संचालन, प्रवेशित अभ्यर्थी के बारे में भी जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मदर मिल्क बैंक स्थापित करवाने की दिशा में भी कार्य करने के निर्देश दिए।

किसान से ली जानकारी

संभागीय आयुक्त ने कमलचंद भैराजी कोटेड के खेत पर जाकर बुवाई की गई खरीफ फसल का मौका मुआयना किया तथा उनसे संवाद कर निःशुल्क मक्का मिनीकिट वितरण के बारे में पुछा। इस मौके पर कार्यवाहक संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार परेश पंड्या ने जिले में खरीफ की अब तक की गई बुवाई मिनी किट्स की उपलब्धता एवं वितरण के बारें में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

इको टूरिज्म करें विकसित

दौरे के दौरान संभाग की आयुक्त पंचायत कांकरादरा के गांव पाटड़ी भी पहुंचे तथा जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह द्वारा चारागाह भूमि पर एक साथ किए गए वृक्षारोपण के कार्य को भी देखा तथा सराहना की। उन्होंने रोपे गए वृक्षों की उचित सार संभाल करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने एडवर्ड संमंद को भी देखा तथा सरपंच को ग्राम पंचायत के माध्यम से इस स्थान को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, विकास अधिकारी हितेन्द्र त्रिवेदी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

News-डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना का शिविर 24 जुलाई को

डूंगरपुर, 22 जुलाई। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, डूंगरपुर द्वारा 24 जुलाई को पंचायत समिति बिछीवाड़ा कार्यालय में प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की उपायुक्त मंजू माली ने बताया कि राज्य सरकार की बजट द्योषणा के अनुसरण में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्गों के आर्थिक विकास में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने कार्यालय में संचालित डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022 जिसमें लक्षित वर्गों को आसान शर्तों के साथ कम लागत पर ऋण सुविधा उपलब्ध की जाएगी। शिविर में पात्र आशार्थियों के आवेदन तैयार करवाए जाएंगे। योजना के अन्तर्गत विनिर्माण क्षेत्र में 10 करोड़, सेवा क्षेत्र में 5 करोड़ एवं व्यापार क्षेत्र में 1 करोड़ ऋण सुविधा उपलब्ध हैं। ऋण सुविधा एवं ब्याज अनुदान में नवीन, विस्तार, विविधिकरण तथा आधुनिकरण के लिए परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अथवा 25 लाख रूपए तक 9 प्रतिशत व 25 लाख रूपए से 5 करोड़ तक 7 प्रतिशत तथा 5 करोड़ रूपए से 10 करोड़ रूपए तक 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान देय हैं। परियोजना लागत की मार्जिन अनुदान राशि ऋण वितरण के पश्चात् 3 वर्ष तक उद्यम संचालित होने पर ऋणी के खाते में समायोजित किया जाएगा। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में 2 फोटो, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, पेन कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, परियोजना रिपोर्ट आदि लेकर शिविर में उपस्थित होवें। जिससे विभाग द्वारा आवेदन पत्र मौके पर ही तैयार करवाए जा सकें।

News-चाइल्ड हेल्पलाइन ने चार बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त करवाया

डूंगरपुर, 22 जुलाई। बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा क्षेत्र में 14 से 16 साल के बच्चों से बालश्रम कराए जाने की सूचना प्राप्त हुई। बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक पिंकी मीणा ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक मेहुल शर्मा के नेतृत्व में सुपरवाइजर कमलेश जैन व नारायणलाल बरण्डा ने इसकी सूचना पुलिस व संबंधित विभाग को दी। जिसके बादल चाइल्ड हेल्पलाइन, सागवाड़ा पुलिस व सृष्टि सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा क्षेत्र में मेन रोड पर निर्माण कार्य में एक बालक, अमन ऑटो गैराज से एक बालक व दोस्ताना ऑटो गैराज से दो बालकों को बालश्रम से मुक्त करवाया गया। जिसके अन्तर्गत कुल चार बालकों को बालश्रम से मुक्त करवाया गया। इन बच्चों को अग्रिम सहायता के लिए उन्हें बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भावेश कुमार जैन, सदस्य बालकृष्ण परमार, उमेश रावल व जयश्री भट्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहा से बच्चों को अग्रिम आदेशों तक राजकीय किशोर गृह में अस्थाई आश्रय प्रदान किया गया। साथ ही बाल कल्याण समिति द्वारा नियोक्ता के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सागवाड़ा पुलिस विभाग से लक्ष्मणलाल ननोमा, घनश्याम सिंह, ज्योति व राजेन्द्र कटारा सहित अन्य मौजूद रहे।

News-कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ

डूंगरपुर, 22 जुलाई। जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा डूंगरपुर की कक्षा-6 में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 15 जुलाई से प्रारम्भ हो चुकी हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा के प्राचार्य ने बताया कि जिले में कक्षा 5 में अध्ययनरत इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन निःशुल्क कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितम्बर हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का केवल एक ही चरण हैं। आवेदन वर्तमान सत्र 2025-26 में डूंगरपुर जिले में प्रवेश चाहता है तो वह जिले का निवासी हो तथा उसी जिले के किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदक की जन्म तिथि 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 (दोनों तिथियों भी शामिल) के बीच होनी चाहिए। वर्तमान में कक्षा 5 में अध्ययनरत हो (पिछले सेशन में कक्षा 5 करने वाले या वर्तमान में कक्षा 6 में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन योग्य नहीं हैं) पिछले वर्ष नवोदय की प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी (रिपीटर) भी आवेदन नहीं कर सकते हैं। कुल चयन में से 75 प्रतिशत विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र में लिए जाएंगे। कुल सीट में से कम से कम 1ध्3 सीटों पर छात्राओं का चयन होगा। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा डूंगरपुर के हेल्प डेस्क सूर्यकांत काले मोबाइल नंबर 9527054334 एवं पूनम गर्ग 9039288771 से सम्पर्क कर सकते हैं।