×

Dungarpur-23 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-जिला कलक्टर ने दूरस्थ रीछा में पहुंचकर सुनी परिवेदनाएं, निस्तारण के दिए निर्देश

डूंगरपुर, 23 अगस्तध्जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने गुरुवार को साबला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रीछा पहुंच कर ग्राम वासियों की परिवेदनाओं को सुना तथा निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारीयों को दिशा निर्देश प्रदान किये।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रीछा में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्राम वासियों ने महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत श्रमिकों के भुगतान, ग्राम पंचायत रीछा में विश्रांति ग्रह बनवाने, श्मशान घाट बनवाने, मछलियां से गनोडिया डामरीकरण सड़क बनवाने, अधूरे डामरीकरण सड़क को पूरा करवाने, रीछा से माता फला तक सड़क बनवाने, गमेला मानपरिया फला साजेला पुलिया से बामनिया तालाब खानन मोड मुख्य सड़क तक डामरीकरण करवाने, रीछा पीएचसी में चिकित्सा अधिकारी नियुक्त करवाने, झझुंआ तालाब के पीछे पुटण तक तथा राजगावाला कुआं से साजेला फुलिया तक पक्का धोरा निर्माण करवाने, विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण करवाने तथा हेडपंप लगवाने, गनोडिया माही नहर पुलिया (मछलिया गांव) को ऊंचा करवाने, सोलेज एनीकट की मरम्मत करवाने, आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य शुरू करवाने, किसानों के सिंचाई संबंधित समस्याओं का निराकरण करवाने, भूखंड आवंटन को निरस्त करवाने आदि परिवेदनाएं प्राप्त हुई ।  

जिला कलक्टर ने प्रत्येक परिवादी से तसल्ली से परिवेदनाओं के बारे में सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारी से तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए उसके निराकरण के संबंध में मौके पर ही ग्राम वासियों को जानकारी प्रदान करवाई।

जिला कलक्टर ने पटवारी को शीघ्र अतिक्रमण हटवाने, उप स्वास्थ्य केंद्र हेतु प्रस्ताव बनाकर भेजने, भूमि आवंटन निरस्तीकरण के प्रकरण में प्रस्ताव बनाकर भिजवाने आदि निर्देश प्रदान किये। उन्होंने खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रोसेसिंग हेतु पोर्टल कुछ केटेगरी में शुरू हुआ है जिसमें दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार पूर्व से प्राप्त आवेदनों का पहले निस्तारण किया जाएगा। इसी तरह सड़क निर्माण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिनकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है उनका कार्य प्रगति रत है तथा शेष आवेदन के प्रस्ताव बनाकर भेजे जाएंगे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि रात्रि चौपाल का मुख्य उद्देश्य ही दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम वासियों के साथ रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं तक पहुंचाना तथा उनका समाधान करवाना है । ऐसे में प्रत्येक परिवेदना पर गंभीरता से निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने रात्रि चौपाल में अनुपस्थित रहने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों को नोटिस देने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर उन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं लोकेश पंचाल, काव्यांशी चौहान, उर्वशी पंचाल, चंदूलाल मीणा, रविराज एवं हिनूराज का माल्यार्पण कर एवं पेन व रजिस्टर देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में संसाधनों के अभाव में भी बच्चों ने 80 से 90ः प्राप्त किए हैं, इस पर हम सब को गर्व है। उन्होंने अभिभावकों एवं शिक्षकों से भी अपील की कि बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करें तथा कैरियर के विभिन्न क्षेत्रों के बारें में जानकारी दें । उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल बच्चों को उत्तीर्ण करने तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि उनको जीवन के उच्च लक्ष्य की ओर प्रेरित करना चाहिए। रात्रि चौपाल में सरपंच इन्द्रा देवी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडि़या, उपखंड अधिकारी साबला, तहसीलदार, विकास अधिकारी अन्य गणमान्य तथा जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहें।

News-संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने पत्थरबाजी घटनाओं को रोकने के लिए संभाग स्तर पर ली वीसी के माध्यम से ली बैठक, दिए दिशा निर्देश

डूंगरपुर, 23 अगस्त। संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा श्री नीरज के पवन ने संभाग में पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने के संबंध में संभाग भर के अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। शुक्रवार को आयोजित वीसी में संभागीय आयुक्त श्री पवन ने कहा कि पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने हेतु निषेधात्मक कार्यवाही के साथ-साथ जागरूकता हेतु व्यापक स्तर पर प्रयास करना होगा।

संभागीय आयुक्त ने विद्यालयों, महाविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों पर जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित करने तथा कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने के निर्देश दिए। साथ ही अभिभावकों से संपर्क करने, बच्चों के साथ ही अभिभावकों को भी कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने, आक्रामक स्वभाव वाले बच्चों के अभिभावक को उसकी जानकारी देते हुए बच्चों की बात सुनने, समय देने, पढ़ाई पर फोकस करने हेतु प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चों एवं अभिभावक को इस बात हेतु भी जागरूक करना होगा कि अगर एक बार अपराध सिद्ध हो जाने पर कैरियर खराब हो सकता है।

उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों में यह भ्रम है कि यहां पर आईपीसी की धारा लागू नहीं होती है इस मिथक को तोड़ने तथा कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने, ऐसे क्षेत्र जहां पर ज्यादा अंधेरा है तथा असामाजिक गतिविधियों की संभावना अधिक हो उनको चिन्हित कर सूची प्रशासन को उपलब्ध करवाने तथा रोशनी की समुचित व्यवस्था करवाने, नशा मुक्ति अभियान चलाने, पत्थरबाजी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने तथा उनको आश्रय देने वाले अथवा संलिप्त अन्य को भी कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त सजा देने के निर्देश दिए। साथ ही तेज रफ्तार वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि युवाओं को जागरुक कर जीवन में सही दिशा में आगे बढ़ने, पढ़ाई पर एवं कैरियर पर फोकस करने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने सभी जिलों में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को पांच एवं 20 सितंबर को ग्राम पंचायत में होने वाली बैठकों में लोगों को कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने, पत्थरबाजी में पकड़े गए लोग तथा उन पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट देने, पत्थरबाजी को रोकने के लिए सहभागिता से प्रयास करने, ग्राम सुरक्षा समितियां को सक्रिय करने के निर्देश दिए।

News-डूंगरपुर के प्रयासों की हुई सराहना

वीसी में डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालयों के संस्था प्रधानों के साथ बैठक आयोजित करने, प्रार्थना सभा में जागरूकता हेतु कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने तथा विद्यालयों, महाविद्यालयों में जागरूकता हेतु किए जा रहें प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशन में पुलिस विभाग डूंगरपुर के द्वारा भी जागरूकता के लिए की जा रही कार्यशालाओं तथा तेज रफ्तार वाहनों पर की जा रही कार्यवाही के बारें में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पांच हजार से अधिक वाहन जप्त किए गए हैं। इस पर संभागीय आयुक्त श्री पवन ने डूंगरपुर में किया जा रहें प्रयासों की सराहना की। वीसी में डूंगरपुर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, एडिशनल एसपी अशोक मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

News-जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक
न्यून प्रगति वाले इंडिकेटर्स पर फोकस करने के निर्देश

डूंगरपुर, 23 अगस्त। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह शुक्रवार को ईडीपी सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर प्रगति की समीक्षा करते हुए न्यून प्रगति वाले इंडिकेटर्स पर फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड वार भूमि रूपांतरण, आवंटन, आपत्तियां, निस्तारण के बारें में जानकारी लेते हुए लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील स्तर पर महीने में दो बार समीक्षा बैठकों का आयोजन करने तथा जिन क्षेत्रों में कम प्रगति है उन पर विशेष प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिन ब्लॉक में लंबित प्रकरण है, उनमें शिविर लगाकर अभियान चलाते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएफएसए योजना अंतर्गत पंजीयन में कुछ श्रेणियों में प्रोसेसिंग पोर्टल प्रारंभ होने तथा पूर्व में प्राप्त आवेदनों का पहले निस्तारण करने के निर्देशानुसार श्रेणी वार आवेदनों को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए।

बैठक में मोबाइल टावर प्रगति, भूमि आवंटन निलंबित प्रकरण, संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरण, नामांतरण प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी के प्रकरण, राजस्व प्रकरणों का निस्तारण, भूमि संपरिवर्तन एवं भूमि आवंटन के प्रकरण, चारागाह एवं सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के प्रकरण, राजस्थान काश्तकार अधिनियम के तहत प्रकरण, लाइट्स पोर्टल पर लंबित प्रकरण, शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण की स्थिति, आंतरिक लेखा जांच दल के निरीक्षण प्रतिवेदन, सीमा ज्ञान, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, खाद्य सुरक्षा संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर उपखंड वार समीक्षा की तथा लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करते हुए अगली बैठक से पूर्व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा, समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारी -कर्मचारी मौजूद रहें।

News-सौ दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान आयोजित

डूंगरपुर, 23 अगस्त। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सौ दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 10 वें सप्ताह के तहत महिला अधिकारिता विभाग द्वारा  सेण्टपॉल मित्र निवास स्कूल में ब्लॉक स्तरीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण में भाग ले रही शारीरिक शिक्षिकाओं को जेण्डर स्पेशलिस्ट श्री राकेश वैष्णव ने महिला केन्द्रित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। साथ ही महिलाओं के साथ हो रहें लैंगिक भेदभाव की रोकथाम हेतु विभाग द्वारा संचालित मिशन शक्ति योजना और अन्य विभागीय प्रयासों की जानकारी प्रदान की । ओएससी, एमएसएसके के बारे में बताया गया जिससे कि भविष्य में उनको अगर किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो वे इन केंद्रों के माध्यम से सहायता प्राप्त करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

साथ ही एडवोकेट श्रीमती स्वाति पारीक ने महिला शिक्षिकाओं को बाल विवाह, प्रतिषेध अधिनियम व पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी व  महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र (शिशु एवं मातृ सेवा संस्थान) की परामर्शदाता श्रीमति पूजा माखिजा ने केन्द्र के कार्यों व उद्धेश्यों की जानकारी देते हुए समझाया कि भविष्य की चुनौतियों के लिए महिलाओं को हमेंशा तैयार रहना चाहिए व जीवन में  हमें सदैव सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। साथ ही महिलाओ को उनके संदर्भ मे बनाए गए नये कानूनों एवं अधिकारों की जानकारी भी दी गई। महिलाओ के साथ होने वाली घरेलू हिंसा व दहेज प्रताडना से होने वाली घटनाओं का उदाहरण देते हुए उन्हें रोकने के बारे में बताया गया ।कार्यक्रम मे प्रत्येक ब्लॉक से कुल 91 शारीरिक शिक्षिकाएं  व बालिकाएं  मास्टर ट्रेनर श्रीमती ज्योतिबाला गहलोत, अनिता डामोर, मधु डामोर,  कान्तिलाल यादव तथा रमणलाल ननोमा आदि उपस्थित रहें।

News-खेलों का आयोजन 26 अगस्त से

डूंगरपुर, 23 अगस्त। युवा कार्यक्र और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त 2024 के उपलक्ष्य में आम जन की खेलों में भागीदारी बढ़ाने व देश में खेल व फिटनेश स्थापित करने के लिए डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर 26 अगस्त से 31 अगस्त तक खेलों का आयोजन करवाया जाएगा।

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि 26 अगस्त को वॉलीबाल, 27 अगस्त फुटबॉल, 28 अगस्त टेनिस बॉल क्रिकेट, 29 अगस्त हॉकी, 30 अगस्त ऐथलेटिक्स, 31 अगस्त बेडमिन्टन, टेबल टेनिस खेलों का आयोजन किया जाएगा।