×

Dungarpur -23 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे Udaipur Times पर 

 

जिला कलक्टर ने त्वरित की कार्यवाही
सोमवार को ही जांच दल ने किया निरीक्षण

डूंगरपुर, 23 जुलाई। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सोमवार को ही स्वामी विवेकानंद नेत्रहीन आवासीय विद्यालय फलोज के बच्चों से मिलने के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर निरीक्षण के निर्देश दिए। स्वामी विवेकानंद नेत्रहीन आवासीय विद्यालय फलोज के विद्यार्थी सोमवार को जिला कलक्टर से मिलकर संस्थान के नवीनीकरण नहीं होने तथा अन्य समस्याओं से अवगत कराया था। जिला कलक्टर ने तत्काल ही कार्यवाही करते हुए उपखंड अधिकारी डूंगरपुर, तहसीलदार दोवड़ा, ब्लॉक समाज कल्याण अधिकारी दोवडा, ब्लॉक समाज कल्याण अधिकारी डूंगरपुर, भू राजस्व निरीक्षक दोवड़ा की टीम गठित करते हुए जांच एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। गठित टीम द्वारा सोमवार को ही स्वामी विवेकानंद नेत्रहीन आवासीय विद्यालय फलोज का निरीक्षण कर बच्चों से संवाद किया गया तथा आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि टीम के सदस्यों द्वारा बच्चों से संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली तो पाया गया कि संस्थान के सभी बच्चे प्रातः अल्पाहार करने के पश्चात ही जिला कलक्टर से मिलने के लिए गए थे। उन्होंने संस्थान में जल की उपलब्धता की भी जानकारी ली जिसमें तीनों ट्यूबवेल में पर्याप्त पानी आने तथा ट्यूबवेल चालू होने, भोजन, बिजली, पलंग, बिस्तर की व्यवस्था भी सही पाई गई। उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि गठित कमेटी को उपस्थित कार्मिकों ने बताया कि संस्था का नवीनीकरण संस्थान के जिम्मेदार व्यक्ति के नहीं होने के कारण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दिसंबर 2023 तक जमा राशि संस्थान के बैंक खाते में जमा कराई जा चुकी है परंतु नवीनीकरण नहीं होने के कारण राशि का आहरण नहीं किया जा सका है। 

उप निदेशक ने बताया कि नवीनीकरण का प्रस्ताव निदेशालय विशेष योग्यजन को निर्धारित समय पर भेजा जा चुका है। संस्थान के पदाधिकारी द्वारा आवश्यक दस्तावेज समय पर जमा नहीं करने के कारण पंजीकरण में विलंब हो रहा है। उन्होंने बताया कि आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने पर पंजीयन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि संस्थान के विधिवत्त संचालन हेतु गांव के स्तर पर भी दो बैठकें हो चुकी हैं जिसमें सर्वसम्मति से संस्था के कार्यकारिणी में बदलाव तथा पुराने सभी स्टाफ को बदलने का निर्णय लिया जा चुका है। इस हेतु पूर्व में भी विभाग द्वारा संस्थान को अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर ने इस संदर्भ में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

महामहिम राज्यपाल ने वीसी के माध्यम से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संदर्भ में जिला कलक्टर्स की ली बैठक
आजीवन सदस्य बनाने तथा निक्षय मित्रों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देश

डूंगरपुर, 23 जुलाई। राजस्थान प्रदेश महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संदर्भ में प्रदेश भर के जिला कलेक्टर तथा जिला स्तरीय शाखा के सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा की समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय की कल्याण विधि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

बैठक में जिला स्तर पर गठित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की शाखा के आजीवन सदस्य अधिक से अधिक बनाए जाने, जिला स्तर पर कमेटी गठन करने, जिला शाखा हेतु भूमि आवंटन करने, जिला स्तरीय शाखा के सदस्यों तथा कमेटी के साथ बैठकें करने, क्षय रोग उन्मूलन के लिए निक्षय मित्रों की संख्या बढ़ाने आदि के संदर्भ में निर्देश दिए। 

इस दौरान डीओआईटी डूंगरपुर में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अलंकर गुप्ता, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी डूंगरपुर के चेयरमेन डॉ दलजीत यादव, सचिव डॉ. गौरव यादव, प्रांतीय सदस्य पदमेश गांधी, अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।