×

डूंगरपुर -23 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

डूंगरपुर 23 सितंबर 2023। बांसवाड़ा संभाग के डूंगरपुर ज़िले से जुडी, राजनैतिक, प्रशासनिक, अपराध एवं अन्य खबरे 

News-पैनकार्ड अपडेट करने के नाम पर ठगी, साइबर सेल ने रिफंड करवाया 

साइबर सेल डूंगरपुर ने ऑनलाइन ठगी के शिकार एक व्यक्ति को 1 लाख रुपए रिफंड करवाए है। योनो एप पर पैनकार्ड अपडेट करने के नाम पर पीड़ित से 1 लाख 34 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई थी। 1 लाख रुपए रिफंड होने के बार पीड़ित ने राहत की सांस ली है।

एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि मणिलाल पाटीदार निवासी सकानी ने साइबर सेल डूंगरपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि 5 अगस्त को उसके मोबाइल पर एक टेक्स्ट मैसेज आया। इसमें योनो एप्लीकेशन में नेट बैंकिंग को चालू रखने के लिए पैनकार्ड को अपडेट करने की बात कही। नहीं तो अकाउंट को ब्लॉक करने की बात कही। इसके बाद नीचे दिए लिंक पर फॉर्म भरने के लिए कहा। फॉर्म भरने के बाद ओटीपी डालते ही उसके खाते से 1 लाख 34 हजार रुपए कट गए। 

ठगी का पता चलने पर उसने साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करवाई। साइबर सेल के कॉन्स्टेबल हेमेंद्र सिंह ने कार्रवाई करते हुए पूरी जांच की। इसके बाद मामले की डिटेल खंगालते हुए संबंधित अधिकारियों से बात की। 1 लाख रुपए की राशि भी रिफंड करवाई। 

एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए किसी भी व्यक्ति को कोई भी व्यक्तिगत जानकारी शेयर नहीं करे। बैंक डिटेल, ओटीपी किसी भी अंजान को नहीं दे। इससे साइबर ठगी से बचा जा सकता है।