डूंगरपुर-27 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स

 
news from dungarpur, dungarpur  news, latest news from dungarpur

News-220 केवी जीएसएस से जुड़ी लाइनों की 28 अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

220 केवी जीएसएस देबारी एवं इससे जुड़ी विद्युत लाइनों का संधारण कार्य होने के कारण 220 केवी जीएसएस आसपुर पर लोड शेडिंग (विद्युत कटौती) की जाएगी। 28 अक्टूबर को डूंगरपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे के दौरान 2 से 3 घंटे विद्युत आपूर्ति बांधित रहेगी। यह जानकारी अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, डूंगरपुर के प्रावैधिक सहायक कमलेश्वर जैन ने दी।

News-25 नवम्बर को श्रमिकों का सवैतनिक अवकाश घोषित

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा राजस्थान राज्य के विधानसभा आम चुनाव-2023 कार्यक्रम की घोषणा कर मतदान की तिथि 25 नवम्बर निश्चित की गई हैं।

श्रम कल्याण अधिकारी, डूंगरपुर निलेश कलाल ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135 (ख) के अनुसार मतदान के दिन किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को जो लोकसभा, विधानसभा के लिए निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, उनको मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाएगा। जिले के समस्त औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थानों के नियोजकों से तथा जिले के सार्वजनिक उपक्रमों के प्रबन्धको से अपील करते हुए कहा कि 25 नवम्बर को सवैतनिक अवकाश घोषित कर श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाए।

News-28 व 29 अक्टूबर को खुले रहेंगे सहायक अभियंता कार्यालय

प्रबंधक निदेशक अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार डूंगरपुर के अन्तर्गत समस्त सहायक अभियंता कार्यालय डूंगरपुर (शहर), डूंगरपुर (ग्रामीण), बिछीवाड़ा, धम्बोला, झौंथरी, चितरी, पालदेवल, दोवड़ा सागवाड़ा (शहर), सागवाड़ा (ग्रामीण), चितरी, आसपुर व साबला डूंगरपुर में 28 व 29 अक्टूबर के दिन भी विद्युत बिल संग्रहण केन्द्र उपभोक्ताओं की सेवार्थ के लिए खुले रहेंगे। यह जानकारी अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, डूंगरपुर के अधीक्षण अभियंता आर.आर.खटीक ने दी।

News-मतदान सामग्रियों की पैकिंग के लिए भवन अधिग्रहित

विधानसभा चुनाव में मतदान दलों को दी जाने वाली सामग्रियों की पैकिंग व अन्य कार्यों के लिए पंचायत प्रशिक्षण केंद्र, डूंगरपुर के हॉल का लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 160 के तहत अधिग्रहण किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेंद्र नागर ने संबंधित विभागाध्यक्ष को अधिग्रहित हॉल को प्रभारी अधिकारी मतपत्र प्रकोष्ठ को आवश्यकतानुसार उपलब्ध करवाने के आदेश दिए हैं।

बेहतर समन्वय के साथ सूचनाओं पर त्वरित हो कार्रवाई- जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने शुक्रवार को एकीकृत नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार विधानसभा आम चुनाव में नवाचार करते हुए जिला कलक्ट्रेट परिसर में एकीकृत नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां मीडिया अनुवीक्षण, सोशल मीडिया सेल, 1950 शिकायत निवारण और जिला सामान्य नियंत्रण कक्ष 24 घंटे क्रियाशील हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री ने सबसे पहले मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ में समाचार चौनलों पर प्रसारित होने वाले समाचारों और राजनीतिक विज्ञापनों की मॉनीटरिंग की प्रक्रिया को समझा। उन्होंने उपस्थित कार्मिकों से विधानसभा चुनाव में मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के महत्त्व को रेखांकित करते हुए जिले से संबंधित सभी राजनीतिक समाचारों का बारीकी से विश्लेषण करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रिकॉर्ड संधारित करने और अपने उत्तरदायित्वों का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने प्रकोष्ठ 24 घंटे क्रियाशील रखने, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में राजनीतिक विज्ञापन के अधिप्रमाणन, समाचार पत्र, सोशल मीडिया, पेड न्यूज, फेक न्यूज, राजनीतिक प्रचार-प्रसार आदि की सतत् निगरानी और पर्यवेक्षण के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी मोहनलाल खराड़ी, निजी सहायक देवचंद यादव भी उपस्थित थे।