×

Dungarpur-27 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-ईवीएम, वीवीपेट को सुरक्षित रखने के लिए भवन अधिग्रहित

डूंगरपुर, 27 सितम्बर। आगामी विधानसभा उप चुनाव-2024 के तहत मतदान में प्रयुक्त होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों, वीवीपेट को रेण्डमाइजेशन के पश्चात् विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चौरासी-161 के लिए आवंटित ईवीएम, वीवीपेट को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा स्ट्रॉग कक्षों में सुरक्षित रखने एवं मतगणना के लिए एसबीपी राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर के कक्षों को लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के तहत स्ट्रॉग रूम अधिग्रहित किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चौरासी-161 के लिए अधिसूचित स्ट्रॉग रूम कक्ष संख्या 58, 59, 60 एवं रिजर्व संख्या 55 अधिग्रहित किए गए हैं। वहीं, अधिसूचित मतगणना कक्ष संख्या 56, 57 तथा रिजर्व संख्या 54 अधिग्रहित किए गए हैं। संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर रेण्डमाइजेशन के पश्चात् मतदान में प्रयुक्त होने वाली समस्त ईवीएम, वीवीपेट मशीनों का भण्डारण अधिसूचित कक्ष में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही प्राचार्य एसबीपी राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर अधिग्रहित कक्षों का कब्जा लोक निर्माण विभाग को दिए जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।

News-अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे सहायक अभियंता कार्यालय

डूंगरपुर, 27 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डूंगरपुर वृत्त के अन्तर्गत समस्त कार्यालय डूंगरपुर (पवस), डूंगरपुर (ग्रामीण), बिछीवाड़ा, पालदेवल, दोवड़ा, धम्बोला, झौंथरी, चिखली, सागवाड़ा (पवस), सागवाड़ा (ग्रामीण), चितरी, आसपुर व साबला में 28 सितम्बर (शनिवार) व 29 सितम्बर (रविवार) के दिन भी विद्युत बिल संग्रहण केन्द्र उपभोक्ताओं की सेवार्थ के लिए खुले रहेंगे। यह जानकारी एवीवीएनएल के लेखाधिकारी जे.के. मीणा ने दी।

News-अनुसूचित जाति कल्याण दिवस 2 अक्टूबर को

डूंगरपुर, 27 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती पर 2 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे अनुसूचित जाति की बस्ती राजपुर सामुदायिक भवन में अनुसूचित जाति कल्याण दिवस मनाया जाएगा। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की निजी एवं मोहल्ले की सामूहिक समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

News-समाज कल्याण सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर तक होगा आयोजित, होंगी विविध गतिविधियां
एडीएम ने ली बैठक, प्रभारियों को दिए निर्देश

डूंगरपुर, 27 सितम्बर। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2024 तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड ने जिला कलेक्टेªट सभागार में प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली तथा सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के सुचारू आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में प्रभारियों से आयोजित होने वाली गतिविधियों की अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली तथा समन्वय के साथ सफल आयोजन के निर्देश दिए। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उप निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि 1 अक्टूबर दोपहर 2 बजे वृद्व कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह शुभारंभ मुस्कान संस्थान बलवाड़ा, रेलवे फाटक के पास डूंगरपुर में, 2 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस गांधी आश्रम से रवाना होकर कलेक्ट्रेट परिसर डूंगरपुर,  अनुसूचित जाति बस्ती सामुदायिक भवन राजपुर व समस्त ब्लॉक स्तर में, 3 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे अपराधी सुधार दिवस जिला कारागृह डूंगरपुर, 4 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाल दिवस मुस्कान संस्थान परिसर, समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र डूंगरपुर, समस्त ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डूंगरपुर में, 5 अक्टूबर को महिला कल्याण दिवस दोपहर 12.30 बजे राजकीय सावित्री बाई कन्या छात्रावास डूंगरपुर एवं जिले के समस्त कन्या छात्रावास तथा समस्त ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डूंगरपुर में 6 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जनचेतना दिवस स्वयं सेवी संस्था व समस्त ब्लॉक स्तर में तथा 7 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशक्त कल्याण दिवस एवं समापन समारोह तपस संस्थान परिसर डूंगरपुर में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों से मौजूद रहने का अनुरोध किया। बैठक में सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।