×

Dungarpur-28 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
 

News-सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

डूंगरपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुरा हरिजन बस्ती में दो दिन से सुने पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाया है। मकान मालिक का कहना है कि वह दो दिन से अपनी बहन  के करियावर में गए थे। गुरुवार देर श्याम घर लौटने पर के बाद देखा तो घर में पड़ी दो अलमारी के ताले व घर में लगी जाली भी टूटी मिली साथ ही सामान भी  अस्त-व्यस्त पड़ा मिला। 

मकान मालिक विजय का कहना की अलमारी में पड़े एक लाख रुपए व दो लाख के आभूषण चोर  उड़ा कर ले गए। मकान मालिक विजय ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्जी की, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।