Dungarpur- 3 मई 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-अब जिला व ब्लॉक स्तर पर होगा जनआधार से संबंधित समस्याओं का समाधान
हेल्प-डेस्क स्थापित
डूंगरपुर आयोजना विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बुधवार को निदेशालय, आर्थिक एवं सांख्यिकी में जनआधार योजना की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक के दौरान शासन सचिव जैन ने सभी जिला अधिकारियों को आमजन को जनआधार के संबंध में आ रही समस्याओं का निस्तारण प्रभावी रूप से और सभी जिला ब्लॉक स्तरों पर हेल्पडेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, डूंगरपुर के उप निदेशक भरत कुमार जोशी ने बताया कि वर्तमान में जिला स्तर पर हेल्पडेस्क संचालित किया जा रहा हैं। जिले के निवासी कार्यालय समय में मोबाइल नंबर 8955001911 एवं 8955001909 पर सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं। घर के समीप ही सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस हेल्प डेस्क को नेटवर्क के रूप में सम्पूर्ण जिले में फैलाते हुए प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भी हेल्प-डेस्क स्थापित किया गया हैं।
ब्लॉक आसपुर के लिए मोबाइल नंबर 9001313400 व 8290815644, ब्लॉक बिछीवाड़ा के लिए मोबाइल नंबर 9636734015 व 8200249036, ब्लॉक चिखली के लिए मोबाइल नंबर 8947075894 व 9610437968, ब्लॉक दोवड़ा के लिए मोबाइल नंबर 7073553515 व 8875523188, ब्लॉक डूंगरपुर के लिए मोबाइल नंबर 9929830816, ब्लॉक झौंथरी के लिए मोबाइल नंबर 8000713825 व 8955001916, ब्लॉक गलियाकोट के लिए मोबाइल नंबर 8619178053 व 9468697878, ब्लॉक साबला के लिए मोबाइल नंबर 7014907817, ब्लॉक सागवाड़ा के लिए मोबाइल नंबर 9887918216 व 9799972520 एवं ब्लॉक सीमलवाड़ा के लिए मोबाइल नंबर 6376727944 व 9772752789 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
News-जिला कलक्टर ने वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण प्रभावी मॉनीटरिंग के दिए निर्देश
डूंगरपुर, 3 मई। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने शुक्रवार को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर संचालित वन स्टॉप सेंटर (सखी केंद्र) का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने वन स्टॉप सेंटर पर पंजीकृत प्रकरणों, काउंसलिंग की प्रक्रिया, महिला सुरक्षा के लिए किए जा रहे नवाचार, घरेलू हिंसा के प्रकरणों की प्रगति और केंद्र की ओर से प्रदान की जा रही सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी ली। जिले में घरेलू हिंसा और महिला अत्याचार के प्रकरणों के निस्तारण में वन स्टॉप केंद्र की भूमिका की जानकारी लेते हुए केंद्र प्रबंधक प्रियंका कटारा से फॉलोअप कॉल करवाया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने पूरी प्रक्रिया को समझा। महिला अधिकारिता विभाग, डूंगरपुर के सहायक निदेशक मोतीलाल मीणा ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से पीडि़त महिलाओं को चिकित्सा, विधिक, पुलिस, परामर्श एवं आश्रय की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। महिलाओं की सहायता के लिए डूंगरपुर शहर में पाटीदार छात्रावास के पास, सीडीपीओ कार्यालय परिसर में वन स्टॉप सेंटर पर चौबीस घंटे, सातों दिन हेल्पडेस्क संचालित की जाती है, जिसके दूरभाष नंबर 02964-294841 है। उन्होंने बताया कि डूंगरपुर जिले में अप्रेल माह में घरेलू हिंसा के 8 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 6 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया। वहीं, दो प्रकरणों में काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है।
News-PHC का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर ने सागवाड़ा के नया गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत जानी। जिला कलक्टर ने पीएचसी में कार्यरत चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मी व अन्य स्टाफ की जानकारी लेते हुए उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया और सभी को समय पर आने और पूरी संवेदनशीलता के साथ इलाज करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने एम्बुलेंस सुविधा, निःशुल्क दवाओं और जांच सुविधा, ओपीडी में मरीजों की संख्या, शौचालयों और भवन की स्थिति का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मरीजों और परिजनों से बातकर फीडबैक भी लिया।
News-जिले भर में अधिकारियों ने किया PHC-CHC का निरीक्षण
जिला कलक्टर के निर्देश पर जिले के सभी ब्लॉक में उपखंड अधिकारी और तहसीलदारों ने अपने क्षेत्र में पीएचसी-सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने वार्ड में मरीजों से संवाद कर चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकरी ली। ओपीडी, निःशुल्क दवाओं और जांच सुविधा, शौचालयो में साफ-सफाई, एम्बुलेंस सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।