×

डूंगरपुर- 30 अप्रेल 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-1 मई को मनरेगा श्रमिकों का अवकाश

डूंगरपुर, 30 अप्रैल। महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों की मांग पर प्रत्येक वर्ष 1 मई को मजदूर दिवस का अवकाश रखा जाता हैं। इस दिन मजदूरों से कार्य नहीं करवाया जाए। इसकी एवज में निकटतम अवकाश दिवस को कार्य दिवस रखा जा सकता हैं। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1 मई को श्रमिकों का अवकाश रखते गुरूवार 2 मई को कार्य दिवस रखने के निर्देश दिए हैं।

News-मनरेगा कार्यों के समय में परिवर्तन

डूंगरपुर, 30 अप्रैल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत चले रहे कार्यों पर निर्धारित की गई समयावधि में भीषण गर्मी को देखते हुए मनरेगा योजनान्तर्गत 1 मई से 15 मई तक कार्यों का समय तुरन्त प्रभाव से प्रातः 6 बजे से मध्यान्ह् 1 बजे तक (विश्राम काल रहित) निर्धारित किया गया हैं। समस्त कार्यक्रम अधिकारी नरेगा एवं लाइन विभाग में मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यों को नवीन समयानुसार करवाने के निर्देश दिए हैं। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि यदि कोई श्रमिक समूह समय में पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता हैं तो वह कार्य का माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने के उपरान्त एवं मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम में उपस्थिति दर्ज कराने के पश्चात् कार्यस्थल छोड़ सकता हैं।

News-श्रमिक दिवस कल 

डूंगरपुर, 30 अप्रैल। श्रमिकों द्वारा प्रतिवर्ष 1 मई को सद्भावना एवं हर्षोल्लास के साथ श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्रम कल्याण अधिकारी महेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस दिवस को अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक अपने साथी श्रमिकों एवं परिजनों के साथ मना सकें, इस उद्देश्य से राज्य के समस्त औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थानों के नियोजकों से तथा राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों के प्रबंधकों से अपील है कि वे 1 मई को सवैतनिक अवकाश घोषित कर श्रमिकों को यह दिवस मनाने में सहयोग प्रदान करें।

News-जिला प्रभारी राजकुमार मंगल ने किया आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालय का निरीक्षण

डूंगरपुर, 30 अप्रैल। आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर के सांख्यिकी अधिकारी एवं जिला प्रभारी राजकुमार मंगल ने मंगलवार को उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी, डूंगरपुर एवं ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय, डूंगरपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक भरत कुमार जोशी ने विभागीय कार्यों की प्रगति से अवगत करवाया। सांख्यिकी अधिकारी एवं डूंगरपुर जिला प्रभारी ने विभाग के सभी कर्मचारियों के साथ कार्यों को लेकर बैठक ली। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यथोचित निस्तारण करने निर्देश दिए। निरीक्षण में जनआधार योजना की समस्या समाधान, प्रकाशन, एसडीजी, स्थानीय निकाय लेखे, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, ई-ग्राम, कृषि समंक, फसल कटाई प्रयोग एवं संस्था आधार आदि विभागीय कार्यों पर चर्चा की गई एवं जिले के कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालय डूंगरपुर ब्लॉक कार्यालय के सभी सांख्यिकी कार्मिक मौजूद रहे।

News-माह मई, 2024 की प्रस्तावित बैठकों का कार्यक्रम जारी

डूंगरपुर, 30 अप्रैल। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने माह मई, 2024 की प्रस्तावित बैठकों का कार्यक्रम जारी कर दिया हैं।

जारी कार्यक्रम के अनुसार 6 मई को साप्ताहिक समीक्षा बैठक प्रातः 10 बजे, जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति (विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र) पीएमइजीपी टास्क फोर्स की बैठक दोपहर 12 बजे व जिला स्तरीय वनाधिकारी समिति की बैठक सायं 3 बजे, 7 मई को आबकारी निती के संबंध में न्यायालय द्वारा पारित आदेशों की अनुपालना में बैठक प्रातः 11.30 बजे, डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की बैठक दोपहर 12 बजे, 13 मई को स्वयं सहायता समूह की समीक्षा बैठक प्रातः 11 बजे, जिला स्तरीय मध्यान्ह् भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति एवं जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक दोपहर 12 बजे, आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के संबंध में समीक्षा बैठक दोपहर 12.30 बजे, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक सायं 3.30 बजे, 14 मई को ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक प्रातः 11 बजे, जिला स्वास्थ्य समिति, एनआरएचएम समिति एवं जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेंस सब कमेटी की बैठक सायं 4 बजे, मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक सायं 5.30 बजे आयोजित की जाएगी।

इसी प्रकार 16 मई को विशेष जनसुनवाई प्रातः 10 बजे, जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक प्रातः 11.30 बजे, जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक दोपहर 12 बजे, 20 मई को साप्ताहिक समीक्षा बैठक प्रातः 10 बजे, 21 मई को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा एवं अवैध खनन संबंधी समीक्षा बैठक प्रातः 11 बजे, जिला स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक सायं 3 बजे, 27 मई को साप्ताहिक समीक्षा बैठक प्रातः 10 बजे, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा, बजट घोषणा एवं प्रदत्त निर्देशों संबंधी बैठक प्रातः 11 बजे, 20 सूत्रीय कार्यक्रम के आयोजन क्रियान्वयन हेतु समिति की बैठक प्रातः 11.30 बजे, जिला पैरोल की बैठक दोपहर 12 बजे, महिला अत्याचार निवारण समिति की बैठक दोपहर 12.30 बजे एवं अनूसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1995 के नियम 4 के अन्तर्गत समीक्षा बैठक दोपहर 1 बजे आयोजित की जाएगी।