×

Dungarpur-30 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News- कोचिंग एवं अन्य व्यवसायिक संस्थानों के बेसमेंट एरिया में अनहोनी रोकने के लिए दिए निर्देश
दिल्ली की कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में हुई दुर्घटना को देखकर लिया संज्ञान

बांसवाड़ा-डूंगरपुर, 30 जुलाई। बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन ने मंगलवार को दिल्ली के कोचिंग एरिया संस्थान के बेसमैंट में हुई दुर्घटना पर संज्ञान लेते हुए नगर परिषद बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ को निर्देश दिए कि नगर परिषद क्षेत्र की समस्त कोचिंग एवं व्यवसायिक संस्थानों की जांच करेें एवं बेसमेंट एरिया में पार्किंग के अलावा यदि कोई अन्य गतिविधि संचालित है तो उसे रोकने के लिए नियमानुसार कार्यवाही करें। साथ ही शहरवासियों में इस संबंध में जागरुकता लाने के लिए प्रयास करें जिससे संभाग बांसवाड़ा में इस प्रकार की घटना न हो एवं बच्चे सुरक्षित माहौल में अपना अध्ययन जारी रखे। साथ ही संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि आपातकालीन दिशा निर्देशो को ध्यान में रखते हुए शिक्षण एवं अन्य व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हो तथा संस्थानों में आपातकालिन उपकरण यथा अग्निशामक यंत्र, आपातकालिन निकासी द्वार आदि का भी प्रबंध सुनिश्चित हो।

News-नाबार्ड ने डूंगरपुर जिले में नए जिला विकास प्रबंधक डीडीएम कार्यालय का उद्घाटन किया

डूंगरपुर, 30 जुलाई। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा डूंगरपुर जिले में नए जिला विकास प्रबंधक (डीडीएम) कार्यालय का उद्घाटन किया हैं। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. राजीव सिवाच ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीडीएम कार्यालय का उद्घाटन किया। नवगठित सलुम्बर जिले को भी डूंगरपुर डीडीएम कार्यालय से टैग किया गया हैं। नया डीडीएम कार्यालय इन दोनों जिलों की कृषि और ग्रामीण विकास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समर्पित होगा। जिससे नाबार्ड की योजनाओं और सेवाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। मुख्य महाप्रबंधक डॉ. राजीव ने कहा कि यह काया्रलय न केवल ग्रामीण आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में मदद करेगा बल्कि कृषि में पंूजी निवेश को भी बढ़ावा देगा। हमारा लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना हैं। इसके अलावा कृषि नवाचारों, प्रौद्योयोगिकी सहयोगों और कृषक समुदाय के क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए परियोजना आधारित गतिविधियों को नाबार्ड द्वारा प्राथमिकता दी जाएगी। उद्घाटन समारोह में नवनियुक्त डीडीएम डूंगरपुर महेश कुमार साखला, डीडीएम बांसवाड़ा विश्राम मीना, आरएम बीआरकेजीबी, एमडी डूंगरपुर डीसीबी, जीएम डीआईसी, जेडी कृषि विपणन, जेडी पशुपालन विभाग, डीपीएम राजीविका, आरसेटी निदेशक उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में बैंकर्स गैर सरकारी संगठनों व लाइन विभागों सहित प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया।

News- इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 14 अगस्त को

डूंगरपुर, 30 जुलाई। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला स्तरीय समिति के तत्वाधान में 14 अगस्त को जिला मुख्यालय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी डूंगरपुर जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।

जिला कलक्टर सिंह ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला चिकित्सालय अधीक्षक, नगर परिषद तथा जिला स्तरीय कमेटी को आपसी समन्वय रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने आयोजन स्थल पर रक्तदान से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं के सुचारू संपादन के लिए आवश्यक संसाधनों, अल्पाहार सहित अन्य आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान करने, समिति में आजीवन सदस्यता ग्रहण करने, देहदान व अंगदान के लिए भी प्रेरित करने की बात कही। साथ ही जिला स्तरीय इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए भवन के लिए उपखंड अधिकारी डूंगरपुर को भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव बनाकर भेजने के भी निर्देश दिए।

बैठक में डॉ. दलजीत यादव ने इस संदर्भ में महामहिम राज्यपाल द्वारा वीडियो कांफ्रेंस में दिए गए दिशा निर्देशों तथा उसके अनुपालना में जिला स्तरीय समिति के द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारें में भी जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता, चेयरमैन डॉ. दलजीत यादव, सदस्य सचिव डॉ. गौरव यादव, प्रांतीय सदस्य पदमेश गांधी, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर पुष्पेंद्र सिंह राठौड, सदस्य भुवनेश्वर चौबीसा, गजेंद्र श्रीमाल, नगर परिषद आयुक्त कुलदीप सिंह राठौड़, प्रदीप पंचाल सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

ऑनलाइन से सीधे शुल्क जमा कर बन सकते हैं आजीवन सदस्य

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी डूंगरपुर जिला स्तरीय समिति के सदस्य सचिव डॉ. गौरव यादव ने बताया कि सामाजिक कार्य में सहभागी बनने के लिए कोई भी व्यक्ति आजीवन सदस्यता ग्रहण करने के लिए 1 हजार रूपए शुल्क सीधे ऑनलाइन अकाउंट नंबर 48210100002624, आईएफएससी कोड  BARB0BRGBXX  अथवा क्यूआर कोड से जमा करने के पश्चात स्क्रीनशॉट संपर्क सूत्र पदमेश गांधी प्रांतीय सदस्य (9414267243), सह कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन जैन (7733023806) तथा पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर (9460020289) पर पोस्ट कर एवं अपना नाम एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाकर जिला स्तरीय इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।