×

डूंगरपुर-30 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-मतगणना के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

डूंगरपुर, 30 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत 3 दिसम्बर को श्रीभोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय, डूंगरपुर में मतगणना होगी। इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। मतगणना के दौरान कानून एवं न्याय व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक आदेश जारी कर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गितेश श्री मालवीय को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सहयोग के लिए एक नायब तहसीलदार और चार भू-अभिलेख निरीक्षक भी नियुक्त किए हैं। संबंधित अधिकारी मतगणना दिवस 3 दिसम्बर को सुबह 5ः30 बजे मतगणना स्थल श्री भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय, डूंगरपुर में उपस्थित होकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशन में कार्य करेंगे।

News-चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना प्रेक्षक नियुक्त

डूंगरपुर, 30 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। नियुक्त मतगणना प्रेक्षकों का डूंगरपुर जिले में 30 नवम्बर गुरुवार से मतगणना समाप्ति के उपरान्त प्रस्थान तक प्रवास रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र डूंगरपुर-158 के लिए श्री विजय नामदेव सूर्यवंशी, विधानसभा क्षेत्र सागवाड़ा-160 के लिए श्री लिंगराज पांडा, विधानसभा क्षेत्र आसपुर-159 के लिए श्री महेश्वर स्वैन तथा विधानसभा क्षेत्र चौरासी-161 के लिए श्री राम सुरेश वर्मा मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं।