×

Dungarpur-30 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ाई

डूंगरपुर। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा (डूंगरपुर) में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2025 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर तक बढ़ाई गई हैं। 

जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा के प्राचार्य अब्दुल अजीज ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अब 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन नवोदय वेबसाइट पर निःशुल्क किए जा सकते है। कक्षा 6 में दाखिले के लिए आवेदक किसी सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त व व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय में वर्तमान सत्र 2024-25 में कक्षा 5 के डूंगरपुर जिले में अध्ययनरत होना चाहिए तथा डूंगरपुर जिले का निवासी हो। विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रमाण-पत्र जो की आवेदक एवं अभिभावक और विद्यालय के प्रधानाचार्य के मोहर सहित हस्ताक्षर के साथ अनिवार्य है जो वेबसाइट पर अपलोड होगा।

News-जिला कलक्टर का माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस अभियान 
छुट्टी के दिन सरकारी दफ्तरों में अधिकारी-कर्मचारियों ने की साफ-सफाई

डूंगरपुर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस अभियान के तहत शनिवार और रविवार को राजकीय अवकाश के दिन  सुबह से ही सरकारी ऑफिसों में सफाई का दौर शुरू हो गया। इससे राजकीय कार्यालयों में साफ सफाई को लेकर जागरुकता बढ़ेगी और आमजन को भी स्वच्छता का संदेश मिलेगा।  शनिवार से शुरू हुए माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस अभियान में सभी अधिकारियों और कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने कार्यस्थल में श्रमदान किया। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जिले में माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस अभियान की शुरुआत की है। इससे कार्मिकों के साथ आमजन को भी साफ-सुधरा और सकारात्मक माहौल प्राप्त होगा। राजकीय कार्यालयों की सफाई के दौरान छतों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, क्योंकि आमतौर पर छतों की सफाई को नजरअंदाज कर दिया जाता है। पहले चरण में सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी अवकाश के दिन आकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इससे ऑफिस की सफाई के साथ वर्षो से जमा कबाड़ आदि के निस्तारण में आसानी होगी। जिला कलेक्टर सिंह ने बताया कि कार्यालयों और संस्थानों में स्वच्छता से कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा होगा, वहीं आमजन को भी सकारात्मक संदेश जाएंगे।  संक्रमणों और बीमारियों से भी बचाव होगा। इसके लिए जिले के सभी विभागों के जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक स्तर तक के कार्यालयों में श्रमदान कर साफ-सफाई करने और कराने के निर्देश दिए हैं। इसकी फोटो भी अपलोड करने के निर्देश दिए हैं, जिससे कहीं भी खानापूर्ति ना हो सके।

ये बने माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस

पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, महिला अधिकारिता, आईसीडीएस, जिला परिषद, डीओआईटी, सांख्यिकी सहित अन्य विभागों में माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस अभियान के तहत साफ-सफाई की गई। वहीं रविवार को नगरपरिषद कार्यालय, डूंगरपुर, उद्यानिकी, कृषि, आत्मा कार्यालय आसपुर के सोम कमला आम्बा प्रोजेक्ट कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। दो दिनों में ब्लॉक स्तर पर भी राजकीय कार्यालयों में माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस अभियान के तहत साफ-सफाई की गई।

News-सतत् विकास लक्ष्य-2030 के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

डूंगरपुर, 30 सितम्बर। सतत् विकास लक्ष्य-2030 के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की वर्ष 2024 की द्वितीय बैठक जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सतत् विकास लक्ष्यों का उद्देश्य वर्ष 2030 तक दुनिया भर से गरीबी को समाप्त कर सभी नागरिकों को एक समान सुरक्षित एवं उत्कृष्ट जीवन देना है। इस उद्देश्य को पुरा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघर ने कुल 17 लक्ष्य एवं 169 टारगेट्स निर्धारित किए गए है। आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर द्वारा जारी सूचकांक रिपोर्ट वर्ष 2024 के अनुसार सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में जिले का 25 वां स्थान है। बैठक में जिला कलक्टर ने सूचकांक रिपोर्ट वर्ष 2024 में जारी विभागों की प्रगति पर अधिकारियों से चर्चा की गई तथा न्यून प्रगति दर्शाने वाले संकेतको पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है तथा जिला स्ट्टेस रिपोर्ट वर्ष 2024 को अनुमोदन के लिए समिति के समक्ष रखा गया।

News-राज्य स्तर पर सम्मानित होंगे डूंगरपुर के पदमेश गांधी

डूंगरपुर, 30 सितम्बर। अंतराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, जेएलएन मार्ग, जयपुर में मनाया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह में डूंगरपुर के पदमेश गांधी को सम्मानित किया जाएगा। समाज सेवा, सांस्कृतिक, वृद्ध कल्याण और साहित्य के क्षेत्र में पदमेश गांधी सेवानिवृत कर्मचारी राजस्थान पेंशनर्स, समाज जिला डूंगरपुर को उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम मुस्कान संस्थान, रेलवे फाटक के पास बलवाड़ा, डूंगरपुर में दोपहर 2 बजे मनाया जाएगा। कार्यक्रम में जिला और उपखण्ड स्तर पर उल्लेखनीय सहयोग प्रदान करने वाले वृद्धजनों को सम्मानित किए जाने के साथ स्वास्थ्य जांच, रोडवेज बस पास, पेंशन स्वीकृति एवं वृद्धजनों के लिए राज्य तथा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।