डूंगरपुर-4 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
NEWS-जिले में 6 मार्च को प्रत्येक उपखंड पर लगेगी ‘‘लाडो की चौपाल‘‘
डूंगरपुर, 4 मार्च। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत ‘‘लाडो की चौपाल’’ कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं एवं महिलाओं के विशेष योगदान को प्रोत्साहित करने तथा समस्याओं को साझा करने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा। इससे उनकी झिझक दूर होगी और समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच का विकास होगा।
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक उपखण्ड़ पर 6 मार्च को ‘‘लाडो की चौपाल’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग डूंगरपुर मोतीलाल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय महिला जनप्रतिनिधिगण, महिला अधिकारी (प्रशासनिक एवं अन्य विभाग), विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व नवाचार करने वाली बालिकाओं को आमंत्रित कर महिलाओं से जुड़े विभिन्न विषयों पर संवाद किया जाएगा। उल्लेखनीय कार्य करने वाली बालिकाओं और महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।