×

Dungarpur-5 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

डूंगरपुर, 5 अगस्त। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की उपायुक्त मंजू माली ने बताया कि जिले के उद्यमी, हस्तशिल्पी, बुनकर निर्धारित आवेदन पत्र जिला उद्योग कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, रीको औद्योगिक क्षेत्र डूंगरपुर कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

News-स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारी बैठक आज

डूंगरपुर, 5 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह, 2024 (15 अगस्त 2024) का कार्यक्रम सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के लिए पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के संबंध में समीक्षा बैठक 6 अगस्त को सायं 3 बजे जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में ईडीपी सभागार जिला कलक्टर कार्यालय परिसर डूंगरपुर में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए हैं।

News-मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान श्हरियालो-राजस्थान (एक पेड़ मां के नाम) 7 अगस्त को
जिला स्तरीय कार्यक्रम के सुचारू संपादन के लिए जिला कलक्टर ने ली बैठक, दिए दिशा निर्देश

डूंगरपुर, 5 अगस्त। तीज के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान 2024-हरियालो राजस्थान (एक पेड़ मां के नाम) अंतर्गत पूरे राज्य में आयोजित होने वाले मेगा वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले में सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सभी संबंधित विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने तथा पूर्ण समन्वय के साथ जिले भर में सफल संपादन के लिए निर्देश प्रदान किए। उन्होंने विभागवार अब तक दिए गए लक्ष्य के अनुरूप किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही जियो टैगिंग का कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में जिओ टेगिंग से संबंधित तकनीकी समस्याएं आ रही हैं, उसके लिए संबंधित विभाग तकनीकी जानकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त करते हुए निचले स्तर तक संपर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने 7 अगस्त को पंचायत समिति सागवाड़ा की ग्राम पंचायत पिपलागुंज (चारागाह विकास कार्य संईयों का तालाब) पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए सुचारू आयोजन के निर्देश प्रदान किए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने जिले में दिए गए लक्ष्य, पौधों की उपलब्धता, गड्ढे खोदना तथा जियो टैगिंग के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने 7 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ सभी ब्लॉक एवं विभागों में होने वाले वृक्षारोपण के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में उपवन संरक्षक सुगनाराम, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडि़या, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोडलाल डामोर, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक पंकज द्विवेदी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक परेश पण्ड्या सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

News-आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हुआ पौधारोपण

डूंगरपुर, 5 अगस्त। बाल विकास परियोजना आसपुर ब्लॉक में आंगनवाडी केन्द्रों पर पौधारोपण किया जा रहा हैं। आसपुर सीडीपीओ संगीता शंकर रोत ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के तहत ब्लॉक के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर पौधारोपण किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि पौधारोपण के पश्चात् उसका संरक्षण अत्यधिक आवश्यक हैं। इसके लिए विशेष देशी तकनीक बबूल के कांटो की बाड़ अपनाई जा रही हैं। बाड़ के लिए पौधे के चारों और खूंटो की बुनाई नामक देशी तकनीक का उपयोग किया गया। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और अन्य स्थानीय लोगों के सहयोग से समस्त पौधो की लंबे समय तक सुरक्षा किए जाने का प्रबन्ध किया गया हैं।