×

Dungarpur-6 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती पंवार 13 अगस्त को लेगी सफाई कर्मचारियों की बैठक

डूंगरपुर, 6 अगस्त। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में समस्त सफाई कर्मचारी संगठनों, सफाई कर्मचारियों की बैठक लेगी। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने आयुक्त नगरपरिषद डूंगरपुर एवं अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका सागवाड़ा पत्र में वर्णित अनुसार सफाई कर्मचारी संगठन के नेता एवं व्यक्तिगत सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही समस्त आउटडोर, ठेकेदार एजेंसी के मालिक, निदेशक को सफाई की इएसआई, इएफसी विवरण सहित बैठक में अनिवार्य उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करें। इसके अतिरिक्त शौचालय, बायो-टॉयलेट, एमआरएफ सेंटर, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं सीवर रखरखाव एजेंसियों का रखरखाव करने वाली एजेंसी के सभी मालिक एवं कर्मी को पूर्ण विवरण के साथ उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए हैं।

News-आयुर्वेद विभाग का शिविर 8 अगस्त को

डूंगरपुर, 6 अगस्त। आयुष्मान आरोग्य मंदिर सिथल में 8 अगस्त को वृद्धावस्था शिविर आयोजित आयुर्वेद विभाग के निर्देशानुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय आयुर्वेद औषधालय सिथल में 8 अगस्त गुरुवार को आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. अभयसिंह मालीवाड के सानिध्य में जेरियेट्रिक कैम्प (वृद्धावस्था शिविर) का आयोजन किया जाएगा। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. विजय कुमार जोशी ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों के लिए आयोजित शिविर में योगाभ्यास की जानकारी के साथ आयुर्वेदोक्त दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार-विहार, स्वस्थ जीवन शैली, पंचकर्म, डायबिटीज, बीपी, कैंसर, वात व्याधि, श्वास, दुर्बलता जैसी बीमारियों की जानकारी दी जाएगी। आवश्यक परामर्श एवं निःशुल्क निदान लेबोरेटरी जांच द्वारा मार्गदर्शन के साथ आयुर्वेद औषधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। अधिक से अधिक संख्या में वृद्धजनों निःशुल्क जेरियेट्रिक कैम्प (वृद्धावस्था शिविर) का लाभ ले। उप निदेशक डॉ. विजय कुमार जोशी एवं आयुर्वेद ब्लॉक अधिकारी डॉ. सतानंद सिंह के मार्गदर्शन में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नटवर सिंह पगी, योग प्रशिक्षक चिराग पाटीदार, ज्योति पाटीदार एवं परिचारक खेमराज रोत उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान करेंगे।

News-हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वाधीनता दिवस समारोह
समीक्षा बैठक आयोजित

डूंगरपुर, 6 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त 2024 का कार्यक्रम सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के लिए समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को ईडीपी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों को लेकर विभागवार समीक्षा की गई। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सभी विभागों से आपसी समन्वय रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने लक्ष्मण मैदान पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की गई तैयारियों की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यायाम प्रदर्शन, सम्मान एवं अभिनंदन, बैठक व्यवस्था, एस्कोर्ट ड्यूटी, आमंत्रण, स्काउट प्रदर्शन, माईक लाईट व पेयजल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, बेरिकेडिंग, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, यातायात व्यवस्था आदि को लेकर विभागवार तय की गई जिम्मेदारियों की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए समुचित प्रबंधन के निर्देश दिए। जिला कलक्टर सिंह ने पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के चयन तथा उत्कृष्ट प्रस्तुतिकरण के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने 14 अगस्त को रेडक्रॉस द्वारा आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भी अधिक से अधिक संख्या में स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन चारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडिया, डूंगरपुर उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

News- निर्वाचन विभाग की बैठक आयोजित

डूंगरपुर, 6 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला निर्वाचन विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने डूंगरपुर जिले में होने वाले उप चुनाव को लेकर पूर्व से ही तैयारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ईवीएम, वीवीपेट, प्रशिक्षण, मतपत्र मुद्रण, मतदान दल गठन की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों को अपने प्रकोष्ठ से संबंधित कार्य योजना पूर्व से ही तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में यातायात प्रकोष्ठ, वीडियोग्राफी, मतदान दल गठन, भुगतान प्रकोष्ठ, चुनाव भण्डार प्रकोष्ठ, रसद प्रकोष्ठ, अभियोजन प्रकोष्ठ, नियंत्रण प्रकोष्ठ, कम्प्यूटर व्यवस्था प्रकोष्ठ, सांख्यिकी प्रकोष्ठ, मीडिया प्रकोष्ठ, आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ, स्वीप प्रकोष्ठ आदि समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारियों को पूर्व से ही तैयारी रखने के निर्देश प्रदान किए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजन चारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडिया, उपखण्ड मजिस्ट्रेट नीरज मिश्र सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

News-जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी दो दिवसीय जिले के दौरे पर

डूंगरपुर, 6 अगस्त। जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग राजस्थान सरकार एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी 7 एवं 8 अगस्त को जिले के दौरे पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने जिला प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी के दौरे के मद्देनजर उपायुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग डूंगरपुर के आगमन से प्रस्थान तक प्रोटोकॉल एवं लाईजनिंग अधिकारी का कार्य संपादित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

News-वृक्षारोपण कार्यक्रम जिला स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम कल 

डूंगरपुर, 6 अगस्त। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान-2024 ‘‘हरियालो-राजस्थान‘‘ (एक पेड़ मां के नाम) के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का जिला स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम 7 अगस्त बुधवार को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत पिपलागूंज पंचायत समिति सागवाड़ा में जिला प्रभारी मंत्री एवं जिला प्रभारी सचिव के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। यह जानकारी जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने दी।