Dungarpur-7 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-समाज कल्याण विभाग में 15 निजी एवं राजकीय कॉलेजों की बैठक आयोजित
डूंगरपुर, 7 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जिला कार्यालय में जिले के 15 निजी एवं राजकीय कॉलेजों की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि इसमें सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में सत्र 2022-23 में छात्रों के स्तर पर लंबित 5145 तथा सत्र 2023-24 के 4186 आवेदनों के लिए चर्चा की गई। शिक्षण संस्थानों को सत्र 2022-23 के आवेदन प्राथमिकता से आवश्यक रूप से 7 दिनों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जिला कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थान एवं विभाग द्वारा जब छात्रों को आवेदन में आक्षेप लगाया जाता है तो नियमानुसार इसे 30 दिनों में सुधार करवाकर प्रेषित करवाना होता हैं लेकिन छात्रों की उदासीनता, लापरवाही एवं जागरूकता के अभाव में आदिनांक तक सत्र 2022-23 के ही 5145 आवेदन छात्रों के स्तर पर लंबित हैं जो कि एक निश्चित समय पश्चात् ऑटो रिजेक्ट हो जाएंगे, जिससे की यह छात्र संभवतः छात्रवृति से वंचित हो सकते हैं। वर्तमान में नवाचार के रूप में एंडरोइट मोबाइल ऐप एसजेइडी स्कॉलरशिप एप्लीकेशन के द्वारा छात्र स्वयं अपने आवेदन की वस्तुस्थिति से अवगत रह सकता हैं। सत्र 2022-23 के लंबित आवेदनों की सूची शिक्षण संस्थानों को अपने नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने तथा अपने कॉलेजों के व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर करने के सुझाव दिए गए। जिले में सर्वाधिक लंबित आवेदन एसबीपी गर्वमेंट कॉलेज के 1163 एवं राज नोबल्स डिग्री कॉलेज के 736 हैं।
News-हरियाली तीज पर चार लाख दस हजार वृक्षारोपण के साथ ‘हरियालो डूंगरपुर‘ का लिया संकल्प
डूंगरपुर, 7 अगस्त। हरियाली तीज के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के राजस्थान प्रदेश को हरा भरा करने के कृत संकल्प में अपना योगदान देते हुए जिले में एक ही दिन में एक साथ चार लाख दस हजार पौधों का रोपण कर ‘हरियालो डूंगरपुर‘ का संकल्प लिया गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अभिनव पहल पर बुधवार को प्रदेश में एक साथ एक करोड़ पौधे लगाए गए राजस्थान के इतिहास में यह पहली बार है जब शहरों से लेकर गांव-गांव में उत्सवी माहौल के बीच ‘एक पेड़ मां के नाम‘ लगाया गया है। मुख्यमंत्री की इस पहल ने इस बार हरियाली तीज को ओर भी खास बना दिया। पंचायत समिति सागवाड़ा के चारागाह विकास कार्य, संईयो का तालाब ग्राम पंचायत पीपलागुंज में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान-2024 ‘हरियालो राजस्थान‘ (एक पेड़ मां के नाम) के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, जिला प्रभारी सचिव राजेंद्र विजय, विधायक सागवाड़ा शंकरलाल डेचा, पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा, समाजसेवी हरीश पाटीदार, जिला प्रमुख श्रीमती सूर्या अहारी, जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन, समाजसेवी हरीश पाटीदार, पूर्व विधायक सागवाड़ा श्रीमती अनिता कटारा, संत उदयरामजी महाराज रामद्वारा सागवाड़ा, पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य श्रीमती रेखा रोत, सागवाडा प्रधान ईश्वर चरपोटा, गलियाकोट प्रधान जयप्रकाश पारगी, सरपंच पिपलागुंज पार्वती रोत ने वृक्षारोपण कर शुभारंभ किया।
प्रकृति के संरक्षण की जिम्मेदारी हम सब की
इस अवसर पर टीएडी एवं प्रभारी मंत्री खराड़ी ने कहा कि सरकार ने वृक्षारोपण के साथ ही इसके संरक्षण की जिम्मेदारी का भी रोड मैप तय किया है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में शुरू से ही प्रकृति को पूजने की परंपरा है प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है और अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसका संरक्षण करें जिससे प्रकृति हम सब पर मेहरबान रहे। इस अवसर पर उन्होंने भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की पहल से आज हर योजना में सीधे गरीब तक लाभ पहुंच पा रहा है। उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के राजस्थान को हरियालो करने के संकल्प में प्रत्येक व्यक्ति को अपना अहम योगदान देने का आहवान किया।
इस अवसर पर विधायक सागवाड़ा शंकरलाल डेचा ने ‘रोकडा बावसी की जय‘ के साथ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति के असंतुलन की वजह और वृक्षों की लगातार हो रही कमी से ही है जल की कमी की समस्या लगातार बढ़ रही है और इस बार क्षेत्र में पहली बार मोरन नदी में पानी नहीं रहा और ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण की महत्वपूर्ण पहल की है। जिसे प्रकृति का संरक्षण किया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने सभी को कोरोना काल से सबक लेते हुए प्रकृति को सहेजने के लिए जिम्मेदारी उठाने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदम, गरीब लोगों के लिए विकास के मुख्य धारा में लाने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं तथा बजट घोषणा के तहत क्षेत्र को दी गई कैनाल के लिए 125 करोड रुपए की सौगात हेतु मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आह्वान ‘एक पौधा मां के नाम‘ की दुरगामी सोच का परिणाम है महा वृक्षारोपण अभियान। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जहां-जहां पर भी पौधे लगा रहें हैं वहां प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी संरक्षण की नैतिक जिम्मेदारी ले जिससे हम दोबारा ‘हीट वेव‘ और पानी की कमी से नहीं जूझे और इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज सेवी हरीश पाटीदार, पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य रेखा रोत ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में ‘हरियालो राजस्थान‘ के साथ-साथ योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में हर दृष्टिकोण से विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। इस मौके पर रामद्वारा सागवाड़ा संत उदयराम जी महाराज ने वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ समर्पण भाव और नैतिक जिम्मेदारी से अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव राजेंद्र विजय ने कहा कि हरियाली तीज पर ‘हरियालो राजस्थान‘ का आगाज जनजाति क्षेत्र से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता आज प्रकृति के संरक्षण का संदेश हमें हर बच्चे तक पहुंचाना होगा और जैसे डूंगरपुर को स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल बनाया है वैसे ही ‘हरियालो डूंगरपुर‘ बनाकर भी गौरवान्वित करेंगे। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती सुर्या अहारी ने ‘हरियालो डूंगरपुर‘ के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी को गंभीरता से प्रयास करने की बात कही।
डूंगरपुर जिले का नवाचार
इस अवसर पर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने पूरे जिले में चल रहें महा वृक्षारोपण अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 15 लाख वृक्षारोपण के लक्ष्य के विरुद्ध 11 लाख वृक्ष लगाये जा चुके हैं तथा बुधवार 7 अगस्त को एक साथ चार लाख दस हजार वृक्ष पूरे जिले में लगाए गए हैं। उन्होंने डूंगरपुर जिले द्वारा किए गए नवाचार के बारें में बताते हुए कहा कि राजीविका के माध्यम से एक लाख बीस हजार वृक्ष लगाए जा रहें है। जिसमें प्रत्येक क्लस्टर को पांच हजार का लक्ष्य दिया गया है जिसमें फलदार वृक्ष लगाए जा रहें हैं तथा इसके संरक्षण एवं संवर्धन के पश्चात आने वाले समय में प्राप्त होने वाले लाभ के लिए ग्राम पंचायत के साथ एमओयू किया गया है जिससे आमदनी का लाभ दोनों को मिल सकेगा । उन्होंने बताया कि एक-एक पेड़ की जिओ टेगिंग मौके पर ही की गई है जिससे उसका फॉलो अप तथा संरक्षण किया जा सकें।
इनका हुआ सम्मान
महा वृक्षारोपण अभियान में अहम योगदान देने के लिए ग्राम पंचायत पिपलागंज की श्रीमती मणी कटारा, श्रीमती कमला कटारा, मोहन भाई रोत, शंकर भाई रोत, श्रीमती मरियम कटारा, अर्जुन भाई मानत एवं मणि कटारा को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
छात्राओं ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं के द्वारा राजस्थानी वेशभूषा में आकर्षक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिसकी अतिथियों ने सराहना की। विधायक सागवाड़ा श्री शंकरलाल डेचा सहित अन्य अतिथियों ने नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडिया, उपखंड अधिकारी सागवाड़ा श्रवण सिंह राठौड़, विकास अधिकारी मूलाराम सोलंकी, सरपंच गड़ा वेजनीया संगीता, ओबरी सरपंच शंकर लाल डामोर, विराट सरपंच इंदिरा कलासुआ, उप सरपंच धनपाल कटारा, पंचायत समिति सदस्य योगेश खांट, जिला परिषद सदस्य माया कलासुआ, कोटवालसाब, जितेंद्र रोत, हरीश भाई, दिनेश कटारा, गौतम भाई, मगनलालरोत, लालसिंह कटारा, जगदीश कटारा, रमिला बाई, अमृत बाई, अनीता पंड्या सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि गण, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या ग्राम वासी मौजूद रहे।
विभागवार ये हुआ वृक्षारोपण
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान 2024 ‘हरियालो राजस्थान‘ वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत 7 अगस्त बुधवार को डूंगरपुर जिले में विभागवार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा एक लाख 23 हजार, राजविका द्वारा एक लाख 20 हजार, वन विभाग द्वारा 52 हजार, शिक्षा विभाग द्वारा एक लाख, खनिज विभाग द्वारा पांच हजार, नगर परिषद डूंगरपुर एवं नगर पालिका सागवाड़ा द्वारा पांच-पांच हजार पौधों का रोपण कर जिले में कुल रिकॉर्ड चार लाख दस हजार पौधों का रोपण किया गया। साथ ही प्रत्येक की जिओ टेगिंग भी की जा रही है।
News-डूंगरपुर जिले के 10 ब्लॉक में एक दिन में लगाए 4 लाख 10 हजार पौधे
डूंगरपुर, 7 अगस्त। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान- 2024 हरियालो राजस्थान (एक पेड़ मां के नाम) अभियान के तहत डूंगरपुर जिले में बुधवार को हरियाली तीज के अवसर पर जिले के सभी 10 ब्लॉक में एक दिन में 4 लाख 10 हजार पौधे लगाए गए। ब्लॉकवार पौधरोपण अभियान में राजीविका, ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग, शिक्षा, खनिज, स्वायत्त शासन विभाग की ओर से पौधरोपण किया गया। इसमें ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई जगहों पर महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए ढोल बजाकर धरती मां को मानो हरियाली तीज पर हरियाली चुनरी ओढ़ाई हो। ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर एक पौधा मां के नाम अभियान को सभी ने सराहा।
विभागवार लगाए इतने पौधे
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि विभागवार पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसमें ग्रामीण विकास विभाग 1 लाख 23 हजार, राजीविका 1 लाख 20 हजार, वन विभाग 52 हजार, शिक्षा विभाग 1 लाख, खनिज विभाग 5 हजार, नगर परिषद डूंगरपुर 5 हजार, नगर पालिका सागवाड़ा 5 हजार मिलाकर कुल 4 लाख 10 हजार पौधे लगाए गए।
राजीविका की महिलाओं ने पहनाई हरियाली चुनरिया
राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मोतीलाल मीणा ने बताया कि राजीविका की महिलाओं ने बुधवार को हरियाली तीज पर उत्साह के साथ पौधरोपण अभियान में हिस्सा लिया। अभियान के तहत जिले में कुल 1 लाख 20 हजार पौधे लगाए गए। डूंगरपुर ब्लॉक में 10 हजार, आसपुर में 10 हजार, बिछीवाड़ा में 20 हजार, सागवाड़ा में 20 हजार, सीमलवाड़ा में 5 हजार, चिखली में 10 हजार, दोवड़ा में 15 हजार, झौंथरी में 10 हजार, गलियाकोट ब्लॉक में 10 हजार और साबला ब्लॉक में 10 हजार पौधे लगाए गए। इसमें राजीविका के प्रत्येक क्लस्टर की ओर से पांच हजार पौधे लगाए गए। जिले में समस्त 24 क्लस्टर की 1 लाख 80 हजार से अधिक महिलाओं ने पौधरोपण किया। उन्होंने बताया कि आम, सीताफल, आंवला, जामुन, नींबू, सहजन आदि फलदार पौधे लगाए गए। इन फलदार पौधों से भविष्य में होने वाली उपज से महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आर्थिक सशक्तीकरण की नई इबारत लिखेंगी।