{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Dungarpur-8 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-मोबाइल वेटेरीनरी यूनिट कॉल सेन्टर 1962 का लोकार्पण 9 अक्टूबर को
पशु के रोगी होने पर कॉल सेन्टर के हेल्पलाइन नंबर 1962 पर हो सकेगी सूचना दर्ज

डूंगरपुर, 8 अक्टूबर। मोबाइल वेटेरीनरी यूनिट कॉल सेन्टर 1962 का लोकार्पण राज्य स्तरीय कॉल सेन्टर जयपुर पर मंत्री पशुपालन डेयरी गोपालन एवं देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 9 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे किया जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर 1962 पर दर्ज होगी सूचना

पशुपालन विभाग डूंगरपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. दिनेशचन्द्र बामनिया ने बताया कि जिले में 15 मोबाइल वेटेरीनरी यूनिट का संचालन किया जा रहा है। समस्त 12 पंचायत समिति हेडक्वार्टर तथा चाडोली, डेचा एवं वरदा मुख्यालयों से संचालन किया जा रहा है। इसमें एक पशु चिकित्सक, एक पेरावेट तथा एक ड्राइवर कम हेल्पर कुल तीन का स्टाफ कार्यरत रहेगा। कॉल सेन्टर संचालन प्रतिदिन (बिना किसी अवकाश के) प्रातः 8.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक किया जाएगा तथा एमवीयूएस का संचालन प्रतिदिन (बिना किसी अवकाश के) प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। पशुपालक द्वारा अपने पशु के रोगी होने पर कॉल सेन्टर के हेल्पलाइन नंबर 1962 पर सूचना दर्ज कराई जाएगी। कॉल सेन्टर के सीएचओ द्वारा पशुपालक के नाम, ग्राम, पशु एवं रोग के लक्षण आदि की जानकारी प्राप्त कर सिस्टम पर दर्ज की जाएगी एवं लक्षणों के आधार पर सिस्टम में पूर्व संधारित डाटा अनुसार एवं अथवा कॉल सेन्टर पर उपस्थित पशु चिकित्सक की सलाह अनुसार टिकट जनरेट किया जाएगा। सूचना का एक टेस्ट मैसेज पशुपालक के फोन पर तथा एक टेस्ट मैसेज संबंधित ग्राम से मेपेड एमवीयू के पशु चिकित्सक के फोन पर जाएगा। इसके साथ ही एमवीयू के पशु चिकित्सक के फोन पर उपलब्ध मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रदर्शित होगा। पशु चिकित्सक तत्काल एपोरमेन्ट बुक करते हुए रोगी पशु के स्थान के लिए प्रस्थान करेगा। एमवीयू पर उपलब्ध जीपीएस तथा मोबाइल डिवाइस पर उपलब्ध एप्लीकेशन की ट्रेकिंग कॉल सेन्टर द्वारा की जाएगी। पशु चिकित्सक यथोचित उपचार कर एप्लीकेशन पर दर्ज करेगा तथा इसके उपरान्त दूसरे टिकट अनुसार प्रस्थान करेगा।

News-विधानसभा उप चुनाव-2024
अनुमति प्रकोष्ठ का गठन

डूंगरपुर, 8 अक्टूबर। आगामी विधानसभा उप चुनाव-2024 के लिए गठित प्रकोष्ठों में अधिग्रहित अधिकारियों, कार्मिकों एवं मतगणना अभिकर्ताओं के फोटोयुक्त अनुमति पहचान पत्र जारी करने के कार्य के लिए अनुमति प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश धाकड़ ने बताया कि संस्थापन अधिकारी कलेक्ट्रेट दिलीप सिंह चौहान को अनुमति प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया जाकर निर्वाचन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की भली भांति अध्ययन कर पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी अधिकारी के सहयोग के लिए अध्यापक मुकेश डामोर, कनिष्ठ सहायक सौरभ चौबीसा, अध्यापक हितेन्द्र श्रीमाल, वरिष्ठ अध्यापक भुपेन्द्र कुमार जैन एवं सेवानिवृत वरिष्ठ सहायक हरगोविन्द जोशी नियुक्त किए गए हैं। नियुक्त कार्मिकों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।