×

डूंगरपुर-9 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-चार दिवसीय संभाग स्तरीय आरोग्य मेला डूंगरपुर में विशेषज्ञों ने दिए व्याख्यान
मरीजों को अग्निकर्म चिकित्सा से मिला उपचार

डूंगरपुर, 9 मार्च। चार दिवसीय संभाग स्तरीय आरोग्य मेला लक्ष्मण मैदान डूंगरपुर में शनिवार को विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान के तहत आयुर्वेद उपचार की जानकारी दी गई। सुबह 11.30 बजे और दोपहर 2.30 बजे अतिरिक्त निदेशक संभाग उदयपुर राजस्थान से डॉ राकेश पण्ड्या का रोगानुसार पथ्य आहार व्यवस्था पर, पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी सुरेन्द्रनगर गुजरात से डॉ पिनाकीन पण्ड्या का पेन मेनेजमेंट बाय अग्निकर्म पर और लेक्चरर धन्वन्तरि आयुर्वेद कॉलेज कोयडम महिसागर गुजरात से डॉ सुस्या सुरेन्द्रन का जीवन शैली जन्य रोग जैसे डायाबीटीज, हृदयरोग, केन्सर पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। 

इसमे संधिजन्य रोगों के त्वरित निवारण हेतु आरोग्य मेले में पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा प्रभु पण्ड्या की उपस्थिति में घूंटनों और संधिवात से पीडि़त मरीजों पर सीधा अग्निकर्म डॉ पिनाकीन द्वारा एवं विभागीय डॉक्टर टीम के सान्निध्य में किया गया। पीडि़त मरीजों को अग्निकर्म करने के पश्चात काफी सकारात्मक परिणाम पाया गया। साथ ही मड (मिट्टी) चिकित्सा यानि ब्यूटी थेरपी का भी कई लोगों ने लाभ लिया। वर्तमान में स्वस्थ जीवन शैली जन्य रोगों का नियंत्रण अब आयुर्वेद में दर्शाये गए आहार, विहार और नियमित योग करने से रोका जा सकता है। भविष्य में होने वाले डायाबीटीज जैसे नियमित अंतराल में बढ़ते जाने वाले रोगों का नियंत्रण करने हेतु स्वस्थ जीवन शैली अपनानी आवश्यक है। 

पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ रमण पंचाल, उपनिदेशक उदयपुर डॉ राजीव भट्ट और पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ प्रदीप कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में व्याख्यान आयोजित व्याख्यान आयोजित किये गए। मेले में काय चिकित्सा और पंचकर्म में विशेष रूप से लाभ लिया। संभाग उदयपुर के अन्य जिलों से आए उपनिदेशक एवं सहायक निदेशकों का स्वागत उपनिदेशक डूंगरपुर डॉ विजय कुमार जोशी द्वारा किया गया। 

व्याख्यान का आयोजन सम्भागीय समन्वयक डॉ अभयसिंह मालीवाड के द्वारा संचालित किया गया। इसके पश्चात आनेवाले डॉ दिवस में डॉ सुभाष भट्ट का शल्य कर्म पर, डॉ अभयसिंह मालीवाड का आयुर्वेदोक्त दिनचर्या, ऋतुचर्या एवं योग और डॉ विनय जैन होमियोपेथिक द्वारा आमजन में होमियोपैथी की उपयोगिता पर व्याख्यान आयोजित होंगे। 

आरोग्य मेले में मेला प्रभारी डॉ मनोहरसिंह राव, सहप्रभारी डॉ जयंत यादव और डॉ रमेश भट्ट, डॉ अर्पणा, डॉ पीयूष, डॉ ललित, डॉ यगनेश, डॉ ज्योति, डॉ कंचन, डॉ शान्ति लाल, डॉ विक्रम, डॉ चारु, डॉ दिव्या, डॉ प्रवीणा, डॉ अनिल, डॉ रीटा, डॉ मीनाक्षी, कम्पाउंडर मगन रोत, सागरमल जोशी, लाल शंकर, भायचंद, ईश्वर लाल, जवाहर लाल, मुकेश, रमेश फेरा, राजेन्द्र प्रसाद, अर्चना, पारी एवं कार्यालय से बाल चंद, ओम प्रकाश रोत, शान्तीलाल, जीवन प्रकाश, सुखपाल, मंजुला, देवचंद, कांतिलाल, इत्यादि के सहयोग से मेले मे लगाए गए विविध विभागों की स्टॉल से आयुर्वेद, होमियोपैथी और यूनानी चिकित्सा से आमजन लाभान्वित हो रहे है।