Dungarpur-9 मई 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-जिला कलक्टर ने पीएचसी और सब रजिस्ट्रार कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
डूंगरपुर, 9 मई। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने गुरुवार को बिना किसी पूर्व सूचना के झौंथरी ब्लॉक के सुराता में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने सबसे पहले सुराता पीएचसी में नियुक्त चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्टाफ की उपस्थिति चैक की। इसके बाद मरीजों के लिए उपलब्ध दवाओं, आउटडोर मरीजों की संख्या, वार्ड में बेड और सफाई, पेयजल, शौचालय में साफ-सफाई, जांच सुविधा, एम्बुलेंस व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रयोगशाला, दवा वितरण केन्द्र, चिकित्सक कक्ष, वार्ड में जाकर व्यवस्थाओं को देखा। शौचालय में सफाई और नलों को चालू करवाकर देखा। इस दौरान उन्होंने मरीजों और परिजनों से बात कर फीडबैक लिया। चिकित्सकीय संसाधनों और स्टाफ के समुचित उपयोग और आमजन के इलाज में पूर्ण संवेदशीलता और समय की पाबंदी के निर्देश दिए।
इसके बाद जिला कलक्टर ने सीमलवाड़ा में सब रजिस्ट्रार कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में रिकॉर्ड संधारण, सफाई व्यवस्था, आमजन से जुड़े कार्यों की प्रगति, पंजीयन व्यवस्था, राजस्व प्रकरणों, ई-फाइलिंग आदि की जानकारी ली। संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
News-बाल विवाह रोकने के लिए जिले में अभियान
जिला कलक्टर सिंह ने जागरूकता रथ को किया रवाना
डूंगरपुर, 9 मई। बाल अधिकारिता विभाग द्वारा जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने गुरूवार को बाल विवाह के पोस्टर विमोचन किया गया। बाल विवाह रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार के लिए वाहन को जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ब्लॉक डूंगरपुर, दोवड़ा, आसपुर, सागवाड़ा, सीमलवाड़ा, चिखली, झौंथरी आदि क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। सहायक निदेशक पिंकी मीणा ने बताया कि पोस्टर और जागरूकता रथ के माध्यम से जिले में बाल विवाह के दुष्परिणाम और सामाजिक कुरीति की जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पिंकी मीणा, लेखाधिकारी खुशवीर सिंह चौहान, बाल कल्याण समिति के सदस्य उमेश रावल, कपिल वैष्णव, अक्षय पाल, राकेश मनात एवं मेहुल शर्मा उपस्थित रहे ।