×

Dungarpur-9 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित, निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश
शुरू होगा प्रखर राजस्थान अभियान

डूंगरपुर, 9 सितंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ के अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीओ आईटी भवन के सभागार में आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने समस्त विभागीय अधिकारियों को बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन सुनिश्चित करते हुए क्रियान्वित गतिविधियों के फोटोग्राफ जिला स्तरीय ग्रुप में भेजने तथा इसकी अनुपालन रिपोर्ट भी भिजवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने संपर्क पोर्टल पर समस्त प्रकार के प्रकरणों का निस्तारण करने तथा जिन प्रकरणों में परिवादी संतुष्ट नहीं है, उनमें स्वयं परिवादी से संवाद करने तथा जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए । बैठक में नगर परिषद अधिकारी से शहरी क्षेत्र में झाडि़यां हटाने के बारें में जानकारी ली तथा निजी भूखंडों में साफ सफाई हेतु संबंधित को सूचित करने तथा सूचना के बाद भी साफ- सफाई नहीं होने पर नोटिस देने के निर्देश दिए।

बैठक में एवीएनएल अधीक्षण अभियंता ने आयोजित शिविरों के बारें में जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले में मौसमी बीमारियों उनके उपचार एवं बचाव आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। बैठक में कृषि अधिकारी ने 11 सितंबर को आयोजित होने वाले कृषि कार्यक्रम की जानकारी दी तथा कृषि संकाय में अध्यनरत कक्षा 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति हेतु संस्था प्रधानों के माध्यम से समय पर आवेदन करवाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया।

पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मौसम खुलने से प्रगतिरत कार्य पुनः शुरू हो सकेंगे। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बजट घोषणा में पशु चिकित्सा केंद्र बिलड़ी हेतु भूमि चिन्हित करने तथा प्रस्ताव भेजने के बारे में जानकारी दी। रोजगार अधिकारी ने आगामी दिनों में होने वाले समिट के बारे में जानकारी देते हुए किसी भी विभाग में संबंधित प्रस्ताव होने पर भिजवाने का अनुरोध किया। आईसीडीएस अधिकारी ने आशान्वित ब्लॉक झौथरी में पोषाहार वितरण की जानकारी प्रदान की। बैठक में पीएचईडी अधिकारी ने पेयजल वितरण, रसद अधिकारी ने खाद्य सुरक्षा हेतु गठित जांच टीम एवं की जाने वाली कार्यवाही के बारें में जानकारी दी।

शुरू होगा प्रखर राजस्थान अभियान

बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़ डामोर ने बताया कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों में रीडिंग स्किल और उसकी समझ विकसित करने के लिए प्रखर राजस्थान अभियान 9 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। अभियान के दौरान निदेशालय प्रारंभिक, माध्यमिक, समग्र शिक्षा, आरएससीईआरटी, डाइट सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी विद्यालयों का अवलोकन भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिले में भी इस अभियान की शुरुआत आज से की जाएगी। शिविरा पंचांग में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालयी समय सारणी में प्रत्येक दिवस के सातवें कालांश को रीडिंग पीरियड के रूप में निर्धारित किया गया है। इससे अभियान को एकरूपता भी मिलेगी। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से फील्ड विजिट के दौरान प्रभावी मॉनिटरिंग करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है। बैठक में सभी विभागों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

News-58वां अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया

डूंगरपुर, 09 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं निदेशालय महिला अधिकारिता के निर्देशानुसार संकल्प- 100 दिवसीय विशेष जन जागरूकता अभियान के तहत  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घूघरा ब्लॉक डूंगरपुर में ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत’’ सोमवार को 58 वां अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया।

महिला अधिकारिता विभाग के जेंडर स्पेशलिस्ट राकेश वैष्णव ने बताया कि 58वें अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस की थीम ष्आपसी समझ और शांति के लिए बहुभाषी शिक्षा साक्षरता को बढ़ावा देनाष् है। उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग की  शिक्षा सेतु योजना के तहत शिक्षा से वंचित बालिकाओं एवं महिलओं को शिक्षा से जोड़ने, उडान योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स आदि के बारे में भी जानकारी दी।

महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र (महिला पुलिस थाना डूंगरपुर) की परामर्शदाता पूजा माखीजा ने बालिकाओं को नए कानूनों,लैंगिक उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताडना, ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाने के प्रावधान,  गुड टच-बेड टच, बाल विवाह रोकथाम, कन्या भ्रूण हत्या रोकने, महिला हेल्पलाईन नम्बर 181,112, चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098,1090,100 के बारे में जानकारी दी।

उपप्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में बालिकाओं को मोबाईल के सदुपयोग व दुरूपयोग के बारे बताया। कार्यक्रम में 230  बालिकाएं उपस्थित रही। प्रधानाचार्य हर्षना डामोर, उपप्रधानाचार्य पुष्पा साद, व्याख्याता नीरज शाह, वरिष्ठ अध्यापक पवन यादव व विद्यालय स्टाफ ने बालिकाओं को जागरूक करने के लिए धन्यवाद प्रकट किया।

News-मंत्रालयिक कर्मचारियों की एक दिवसीय प्रशासनिक बैठक 19 सितम्बर को

डूंगरपुर, 09 सितम्बर। जिले में मंत्रालयिक कर्मचारियों की एक दिवसीय प्रशासनिक बैठक का आयोजन 19 सितम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे फ्लावर किंड्स उमावि सागवाड़ा (विद्यानगर पंचवटी) में आयोजित की जाएगी। प्रशासनिक बैठक में अधीनस्थ कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारियों को भाग लेगे लिए अनिवार्यत कार्यमुक्त करें। यह जानकारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राणछोड़ डामोर ने दी।