Dungarpur- शहीद दिवस पर बापू को दी श्रद्धांजलि
डूंगरपुर ज़िले की ख़बरों पढे Udaipur Times पर
डूंगरपुर, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहीद दिवस पर जिले भर में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उद्यान में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व कलक्ट्रेट, जिला परिषद व उपखण्ड कार्यालय डूंगरपुर के कार्मिकों, उपस्थित लोगों और स्कूली बच्चों ने रामधुन व गांधीजी के प्रिय भजनों का सामूहिक गायन किया। इसके पश्चात अन्त में 2 मिनिट का मौन रखा कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर मुकेश चन्द्र मीणा, सहायक निदेशक अशोक कुमार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडिया सहित अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।