{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Chittorgarh: सड़क हादसे में डूंगरपुर के सरपंच जैकी मीणा की मौत

भादसोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा

 

चित्तौड़गढ़ 17 अप्रैल 2025। ज़िले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में डूंगरपुर जिले के बनकोड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच जैकी मीणा की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में सरपंच की पत्नी, बहन, डेढ़ वर्षीय बेटा और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरपंच जैकी मीणा (32) अपने परिवार के साथ जयपुर से लौट रहे थे। वे अपने भांजे को कोचिंग में दाखिला दिलाने जयपुर गए थे और एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर बुधवार रात इनोवा कार से घर लौट रहे थे। उनके साथ पत्नी भावना मीणा (30), बहन तारा (35), डेढ़ वर्षीय बेटा लेखिक और ड्राइवर दिनेश कुमार भोई (30) भी थे।  

गुरुवार तड़के करीब 5 बजे भादसोड़ा थाना क्षेत्र स्थित विराट होटल के पास सामने चल रहे एक भारी भरकम कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। पीछे से आ रही इनोवा कार तेज गति के कारण कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।  

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकाल कर भादसोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सरपंच जैकी मीणा को मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उदयपुर के गहन चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है।  

हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने सरपंच के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।