×

डूंगरपुर-30 अक्टूबर की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-पानी के बिल जमा कराने की अंतिम तिथि अब 6 नवम्बर

अक्टूबर/शहरी जल योजना डूंगरपुर के अन्तर्गत माह मई, जून व जुलाई के पानी के बिल जमा कराने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर से बढ़ाकर 6 नवम्बर की गई है। यह जानकारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डूंगरपुर के सहायक अभियंता शंकरलाल रोत ने दी।

News-जिले में 32 मतदान केंद्र संभालेंगी महिलाएं, 32 बूथ पर यूथ को जिम्मेदारी

जिले में विधानसभा आम चुनाव में इस बार महिला सशक्तीकरण, दिव्यांगजन और युवा शक्ति का भी समागम नजर आएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में महिला कार्मिक मतदान केंद्र, दिव्यांग कार्मिक मतदान केंद्र और युवा कार्मिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। डूंगरपुर, आसपुर, सागवाड़ा और चौरासी विधानसभा क्षेत्र के लिए इन विशेष मतदान केंद्रों को चिह्नित कर लिया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आठ महिला कार्मिक मतदान केंद्र, एक दिव्यांग कार्मिक मतदान केंद्र और आठ युवा कार्मिक मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डूंगरपुर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि विधानसभा चुनाव में महिलाओं, दिव्यांगों और युवाओं सहित सभी नागरिकों को अधिक समावेशी और सहभागी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आयोग ने महिला सशक्तिकरण, दिव्यांगजन और युवाओं को बढ़ावा देने के लिए मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत डूंगरपुर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में  32 महिला कार्मिक, 32 युवा कार्मिक और 4 दिव्यांगजन कार्मिक वाले मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महिला कार्मिक मतदान केंद्र पर महिलाएं, दिव्यांग कार्मिक मतदान केंद्र पर दिव्यांगजन और युवा कार्मिक मतदान कंेद्र पर युवा ही मतदान से जुड़ी सारी व्यवस्थाएं संभालेंगे। इस तरह जिले में कुल 68 मतदान केंद्र तैयार किए जाएंगे, जहां महिला, युवा और दिव्यांगजन ही मतदान से जुड़ी व्यवस्थाओं को संभालेंगे। इससे महिला सशक्तीकरण, दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता और युवा शक्ति का संदेश आमजन तक पहुंचेगा।

विधानसभा वार महिला मतदान केन्द्र

डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, छापी (बायां भाग), राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिछीवाड़ा (बायां भाग), राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करोली (दायां भाग), राउमावि खेड़ा कच्छवासा (दायां भाग), राउमावि बिलड़ी (उत्तरी भाग), रा. महारावल उमावि डूंगरपुर (बायां भाग), राउमावि थाणा (दक्षिणी भाग), राउमावि गामड़ी अहाड़ा (दायां भाग)। आसपुर विधानसभा क्षेत्र में स्व. श्री भाणजी पटेल राउमावि फलोज, राउमावि आसपुर (उत्तरी भाग), राउमावि आसपुर (मध्य भाग), राउमावि गोल (उत्तरी भाग), राउमावि गोल (दक्षिणी भाग), संत मावजी राउमावि साबला (उत्तरी भाग), संत मावजी राउमावि साबला (मध्य भाग)। सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी रावि नन्दौड (दायां भाग), राउमावि गोवाड़ी, रा डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास सागवाड़ा, राउप्रावि हड़माला, राउमावि लिमड़ी, राउमावि जेठाणा, राउमावि पुनर्वास कॉलोनी सागवाड़ा बायां भाग, महात्मा गांधी रावि खड़गदा। चौरासी विधानसभा क्षेत्र में राउमावि भाणासीमल, राउमावि बेड़सा, राउमावि नवीन परिसर धुवेड़, मणिलाल पण्ड्या राउमावि सीमलवाड़ा, राप्रावि मेरोप, राप्रावि चुण्डावाड़ा, राउप्रावि नेगालापीठ, राउमावि नई बस्ती बड़गामा दायां भाग।  

यहां दिव्यांगजन संभालेंगे मतदान केन्द्र

डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी रावि (टाउन) न्यू कॉलोनी कमरा नं. 1, आसपुर विधानसभा क्षेत्र में राउमावि दोवड़ा, सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी रावि नं.4 गामठवाड़ा सागवाड़ा (दायां भाग), चौरासी विधानसभा क्षेत्र में स्व. रेवाशंकर पण्ड्या राउमावि धम्बोला (बायां भाग)

इन मतदान केंद्रों पर युवाओं के हाथों में रहेगी बागड़ोर

डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में राउमावि बरोठी (दक्षिणी भाग), राउमावि कनबा दायां भाग, राउमावि धामोद बायां भाग, राउमावि खजूरी, राउमावि मझोला बायां भाग, राउमावि गडामौरेया, महात्मा गांधी रावि विजय नं. 4 डूंगरपुर बायां भाग, वीर काली बाई राजकीय कन्या महाविद्यालय, डूंगरपुर। आसपुर विधानसभा क्षेत्र में राउप्रावि वस्सी खास पश्चिमी भाग, सुखदेव भाई राउमावि पुनाली दक्षिणी भाग, राउमावि दामड़ी बायां भाग, राउमावि बड़ौदा नया भवन दक्षिणी भाग, राउमावि लोडावल, राजकीय बालिका उमावि मुंगेड पश्चिमी भाग, राजकीय बालिका उप्रावि पिण्डावल बायां भाग, राउमावि रींछा दक्षिणी भाग। सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में राउप्रावि घोड़ाफला, राउमावि गामड़ा ब्राम्हणिया मध्य भाग, राउप्रावि पंचवटी, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ओबरी, राउमावि अम्बाड़ा उत्तरी भाग, राउप्रावि कानपुर, राउमावि झौसावा पश्चिमी भाग, राउप्रावि लिम्बडिया। चौरासी विधानसभा क्षेत्र में राउमावि माण्डली, राउमावि लिखीबडी, श्रीमती मणीबहन पण्ड्या राबाउमावि सीमलवाड़ा गोदाम परिसर, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पीठ बायां भाग, राउमावि पुनावाड़ा दायां भाग, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम सलाखड़ी नं.2, राउमावि कुंआ उत्तरी भाग।

News-मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतदान पूर्व तैयारियों की समीक्षा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने शनिवार शाम को राज्य में मतदान दिवस पूर्व तैयारियों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ वीसी कर चुनाव तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 30 अक्टूबर से अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इनकी संबंधित आरओ द्वारा जांच कर नामांकन पत्र एवं शपथ-पत्र समयबद्ध ढंग से अपलोड करने की व्यवस्था जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मतदान दिवस पर संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग तथा पोस्टल बैलेट की प्री-काउंटिंग हेतु क्यू आर कोड स्कैनर की उपलब्धता के बारे में भी निर्देश दिए। उन्होंने फेक न्यूज एवं पेड न्यूज के प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

जिला कलक्ट्रेट स्थित डीओआईटी के वीसी कक्ष से जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेंद्र नागर, जिला परिषद सीईओ गितेश श्री मालवीय, पोस्टल बैलेट प्रकोष्ठ प्रभारी हितेश जोशी व अन्य अधिकारी वीसी में शामिल हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अभ्यर्थियों के नामांकन की तैयारियों, केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती, कानून व्यवस्था, सीमावर्ती क्षेत्रों की चौकसी एवं ईवीएम रेंडमाइजेशन की तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने आवश्यक सेवाओं से संबंधित पोस्टल बैलेट उपयोग में लेने वालों की संख्या और एक जिले से दूसरे जिले में पोस्टल बैलेट पहुंचाने के संबंध में महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए।