हाई कोर्ट में 9 दिन तक दशहरा अवकाश
नहीं होगी मुकदमों की सुनवाई
Oct 19, 2023, 17:45 IST
त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में दशहरा पर कई शहरों में लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाला है। राजस्थान हाईकोर्ट में दशहरा अवकाश सहित शनिवार और रविवार की छुट्टियों के कारण 21 से 29 अक्टूबर तक मुकदमों की सुनवाई नहीं होगी। हाईकोर्ट में 30 अक्टूबर से ही मामलों की सुनवाई होगी।
हालांकि, इस दौरान हाईकोर्ट के कार्यालय चार दिन 21, 25, 26 और 27 तारीख को खुले रहेंगे और कर्मचारी उनमें काम करते रहेंगे। दरअसल हाईकोर्ट में 22 से 24 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश है और 28 को चतुर्थ शनिवार व 29 को रविवार है।
वहीं, इस दौरान अधीनस्थ कोर्ट में भी 22 से 24 तक दशहरा अवकाश व 28 को चतुर्थ शनिवार व 29 को रविवार होने के चलते पाँच दिन केसों में सुनवाई नहीं हो पाएगी ।