Rajsamand:रीको द्वारा धोइंदा औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक भूखंडों की होगी ई-नीलामी
22 औद्योगिक भूखंडों की ई-नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ
राजसमंद। राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) द्वारा राजसमंद जिले के धोइंदा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित 22 औद्योगिक भूखंडों की ई-नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। ये भूखंड 500 वर्ग मीटर से लेकर 4497 वर्ग मीटर तक के आकार में उपलब्ध हैं।
रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राधा किशन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ई-नीलामी दिनांक 7 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है। 22 अप्रैल सायं 6:00 बजे तक रीको की वेबसाइट www.riico.co.in या एसएसओ के माध्यम से पंजीकरण एवं अमानत राशि का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। पंजीकृत उद्यमी 23 अप्रैल 2025 प्रातः 10 बजे से 25 अप्रैल 2025 सायं 5:00 बजे तक ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
इस बार नीलामी प्रक्रिया के नियमों में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं। भूखंड आवंटन के बाद, उद्यमी को दो वर्षों के भीतर उद्योग को उत्पादन में लाना अनिवार्य होगा। इस दौरान, निर्माण क्षेत्रफल भूखंड के कुल क्षेत्रफल का कम से कम 30% होना चाहिए। साथ ही, उद्यमी रिक्त भूखंड को नहीं बेच सकेंगे तथा केवल उत्पादन प्रारंभ होने के पांच वर्षों के बाद ही अपने उद्योग को बेचने की अनुमति होगी।