{"vars":{"id": "74416:2859"}}

दिल्ली NCR में 11 जुलाई को फिर भूकंप के झटके 

कल भी आया था 4.4 तीव्रता का भूकंप 
 

दिल्ली 11 जुलाई 2025। राजधानी दिल्ली-NCR में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार शाम 7 बजकर 49 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। दिल्ली, गुरुग्राम और रोहतक समेत NCR के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है। लोग आनन फानन में अपने घरों से बाहर निकल आए थे। कल भी दिल्ली NCR में 4.4 तीव्रता से भूकंप के झटके लगे थे। हालाँकि आज आए भूकंप में अभी तक किसी के हताहत या किसी जानमाल के नुक्सान की कोई खबर नहीं है।   

भूकंप के झटकों से दिल्ली-एनसीआर में डर का माहौल पैदा हो गया है। इस हफ्ते में यह दूसरी बार है जब दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक और आसपास के शहरों में भूकंप के झटके महसूस हुए।