×

मंत्री बाबूलाल खराड़ी और सांसद मन्नालाल रावत के पुतले जलाए 

आदिवासी संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

 

उदयपुर 10 अक्टूबर 2024। जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी और उदयपुर बीजेपी सांसद के बयानों के विरोध में आदिवासी समाज व उनसे जुड़े संगठनों की ओर से गुरुवार को कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया गया। मंत्री और सांसद का पुतला जलाया गया। उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए आदिवासियों के इतिहास से छेड़छाड़ नहीं करने की चेतावनी दी गई। 

समाज के लोगों का कहना था कि मंत्री खराड़ी द्वारा राणा पूंजा को सोलंकी राजपूत बताए जाने वाले बयान के पीछे मुख्य उद्देश्य भीलों को राजपूतों से लड़ाने की साजिश है। भील हमेशा महाराणा प्रताप के साथ थे और साथ लड़े थे। तब जाकर महाराणा प्रताप मेवाड़ में वीर शिरोमणी बने हैं। लेकिन आज इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। 

आदिवासी नेता अमित खराड़ी ने उदयपुर बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद रावत मानगढ़ धाम के इतिहास को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। वे इतिहास में दर्ज भील प्रदेश के शब्द को गलत बता रहे हैं और इसे पुस्तकों से हटवाने का प्रयास कर रहे हैं। अमित खराड़ी ने कहा कि बीजेपी सांसद आए दिन आदिवासियों के खिलाफ बयान देते हैं जिससे समाज के लोगों में भारी रोष है।