पूर्व परिवहन मंत्री का पुतला फूंका
Jul 22, 2024, 20:42 IST
उदयपुर - रोडवेज कर्मचारियों ने सोमवार को रोडवेज को खत्म करने ओर लोक परिवहन सेवा में बढ़ोत्तरी करने को लेकर दिए बयान के बाद प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री यूनूस खान का पुतला फूंका ।
सोमवार को रोडवेजकर्मियों ने डिपो के बाहर प्रदर्शन करमचारियों कर यूनूस खान का पुतला फूंका। इस मौके पर रोडवेज कर्मियों ने यूनूस के बयान को विवादास्पद बताते हुए कहा कि सरकार की ओर से रोडवेज में भर्तियों के साथ - साथ नई बसों के लेने की घोषणा की गई है वहीं दूसरी ओर भाजपा के दिग्गज नेता ओर पूर्व मंत्री की ओर से दिए विवादास्पद बयान से रोडवेज को नुकसान पहुंच सकता हैं।
उनके कार्यकाल में शुरू की गई लोक परिवहन सेवा को लेकर जिस तरह से बयान दिया हैं वह गलत हैं। रोडवेज कर्मियों ने सरकार ने जल्द से जल्द नई भर्तियों के साथ नए वाहनों को खरीदने की मांग की हैं।