ईद उल फ़ित्र का पर्व कल मनाया जाएगा
चेतक सर्किल स्थित ईद गाह मास्जिद सहित शहर में मौजूद करीब 44 मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की जाएगी
उदयपुर 10 अप्रैल 2024 । ज़िले में कल 11 अप्रैल को ईद उल फ़ित्र का पर्व मनाया जाएगा। ईद का पर्व शांतिपूर्ण सौहार्द के वातावरण में मनाया जाए, इसको लेकर शासन प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की गई है।
गौरतलब है की अंजुमन तालीमुल इस्लाम कमेटी ने मंगलवार सायं 29वें चांद के मुताबिक ईदुल फितर का चांद देखने का एहतमाम किया लेकिन कहीं पर भी चांद नहीं दिखाई देने पर हिलाल कमेटी की ओर से अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दीकी व सैक्रेट्री आबिद खान पठान ने बताया कि उदयपुर व अन्य कहीं पर भी चांद दिखाई नहीं देने पर मुस्लिम समाज 11 अप्रेल, 2024 बरोज गुरूवार को ईदुल फ़ित्र का त्यौहार मनाएगा। इस पर्व को लेकर चेतक सर्किल स्थित ईद गाह मास्जिद सहित शहर में मौजूद करीब 44 मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की जाएगी।
मोहम्मद रियाज खान सेक्रेटारी मस्जिद कमेटी पल्टन मस्जिद ने बताया की रमजान के महीने में 30 रोजे रखने के बाद अब मुस्लिम समाज गुरुवार को ख़ुशी जाहिर करने के लिए ईद को नमाज अदा करेगा, इएको लेकर ईदगाह मस्जिफ में हर साल की तरह इस साल भी नमाज की अदएगी के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे है, इसको लेकर मस्जिद को सफाई ली जा रही है, नगर निगम की तरफ सें भी समाज को सार्थन किया जा रहा है, मस्जिद के आप पास भी सड़क पर पानी का छिड़काव करके सफाई की जा रही है। ईद के पर्व पर्व सुबह 9 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी।
उदयपुर शहर की मस्जिदों में ईदुल फितर के अवसर पर गुरुवार प्रातः अदा की जाने वाली विशेष नमाज का समय -
- प्रातः 7.30 बजे - मस्जिद दरगाह इमरत रसूल बाबा, मस्जिद महावत वाड़ी, मस्जिद गंज शहिदा अंबावगढ़ दरगाह, रजा मस्जिद दरखानवाड़ी, मस्जिद गौसे आजम कॉलोनी चित्रकूट नगर, मोहम्मदी मस्जिद पटेल सर्कल
- प्रातः 7-45 बजे - मस्जिद हेलान, मस्जिद ए गौसिया छोटी मस्जिद बरकत कॉलोनी सवीना, बड़ी मस्जिद सवीना
- प्रातः 8-00 बजे - बड़ा बाजार चिल्ले की मस्जिद, मस्जिद खारा कुआं, मस्जिद रहमते आलम कच्ची बस्ती अंबावगढ़, मरियम मस्जिद लाल मंगरी, मस्जिद मुर्शीद नगर सवीना, जहांगिरी मस्जिद, पांडुवाडी मस्जिद, बड़ी मस्जिद मुल्ला तलाई, मस्जिद ए अली अहमद हुसैन कॉलोनी मुल्लातलाई, बिलाली मस्जिद पहाड़ा, गोसिया मस्जिद किशनपोल, हुसैनी जमा मस्जिद नया खेड़ा, मस्जिद औलिया त्रिमुखी देबारी
- प्रातः 8-15 बजे - मस्जिद हुज्जतुल इस्लाम (बीच की मस्जिद) सिलावटवाड़ी, हुसैनी मस्जिद धोली बावड़ी , मस्जिद फारूक ए आजम मुल्लातलाई, सज्जन नगर मस्जिद मुल्लातलाई, मस्जिद नुरूल इस्लाम, 80 फीट रोड मस्जिद, छिपा कॉलोनी मुल्लातलाई, अलीपुरा मस्जिद, मकबरा मस्जिद, आयड ईदगाह
- प्रातः 8-30 बजे - हुसैनी मस्जिद लाल मगरी सवीना, कलंदरी मस्जिद सौदागर बाबा, मस्जिद अबु बकर सिद्दीक कल्लेसात, मोहम्मदी मस्जिद नूर नगरी, मस्जिद ओवैस करनी मस्तान बाबा दरगाह, कुतुबे आलम खाँजीपीर, नूरानी मस्जिद गाँधी नगर पहाड़ा, मस्जिद हिरण मगरी सेक्टर 5, ईदगाह पुराना स्टेशन, नूरानी मस्जिद डबोक, जामा मस्जिद चमनपुरा
- प्रातः 8-45 बजे - ईदगाह थुर, मस्जिद जहीरूल इस्लाम जिंक स्मेल्टर
- प्रातः 9-00 बजे - रहमानी ईदगाह मस्जिद, चिश्तिया मस्जिद गरीब नवाज कॉलोनी रूपसागर, पलटन की मस्जिद