×

उदयपुर में मतदान करने पहुंचे बुज़ुर्ग की मौत

उदयपुर हिरणमगरी स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में मतदान करने पहुंचे थे बुज़ुर्ग

 

उदयपुर 25 नवंबर 2023। प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार मतदान जारी है। लेकिन इस बीच एक दुखद खबर भी सामने आई है। एक मतदाता जब उदयपुर में वोट कास्ट करने पहुंचा इस दौरान उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई और हार्ट अटैक होने से उसकी मौत हो गई।

दरअसल शहर के हिरण मगरी थाना इलाके के सेंट एंथोनी स्कूल में मतदान करने पहुंचे 69 वर्षीय सत्येंद्र कुमार अरोड़ा की अचानक मौत हो गई। जैसे ही सत्येंद्र कुमार वोट कास्ट करने के लिए पोलिंग बूथ पर जा रहे थे। इस दौरान अचानक गश खाकर गिर गए।

इस बीच वहां मौजूद लोगों ने अरोड़ा को अस्पताल लेकर गए। हिरण मगरी थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि हिरण मगरी पूजा नगर के निवासी 69 वर्षीय सत्येंद्र कुमार मतदान करने के लिए पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार सत्येंद्र कुमार साइकिल से वोट डालने के लिए पहुंचे थे।

थानाधिकारी ने बताया कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि वोट डालने के लिए वह अपनी साइकिल से निकले थे इस दौरान वह बिल्कुल स्वस्थ थे। लेकिन अचानक उनका क्या तकलीफ हुई गश खाकर गिर गए।