चुनाव आयोग की अधिकारियों-कर्मचारियों पर कड़ी नजर
आरएसएमएमएल के उप महाप्रबंधक को उदयपुर से जयपुर भेजा
Updated: Apr 9, 2024, 18:13 IST
उदयपुर 9 अप्रेल 2024। लोकसभा चुनाव 2024 के स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संपादन के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से मुस्तैद है। आदर्श आचार संहिता के पूर्ण पालन के साथ सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को लेकर भी आयोग सतर्क है। इसी कड़ी में आरएसएमएमएल के एक अधिकारी को हटाने की कार्यवाही की गई है।
मुख्य चुनाव अधिकारी के निर्देश पर राजस्थान स्टेट माइंस एण्ड मिनरल्स लिमिटेड के उप महाप्रबंधक (माइनिंग) राजीव वर्मा को कॉर्पोरेट ऑफिस उदयपुर से हटाकर अग्रिम आदेश तक रजिस्टर्ड ऑफिस जयपुर में उपस्थिति देने के आदेश जारी किये गये है। कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) सुरेश कुमार जैन ने आदेश जारी कर वर्मा को तुरंत प्रभाव से रिलीव करते हुए जयपुर रजिस्टर्ड कार्यालय में अपनी उपस्थिति देने को कहा है।