आखिरकार दो दिन बिजली लौटी खारोल कॉलोनी के घरो में
खारोल कॉलोनी में तेज़ वर्षा के कारण 10 तारीख को पेड़ और बिजली के खम्भे गिरे थे तब से क्षेत्र अँधेरे में डूबा रहा
उदयपुर 12 मई 2024। शहर में शुक्रवार 10 मई 2024 को दोपहर करीब 3:30 बजे बाद अचानक मौसम में आये बदलाव के कारण शहर में कई स्थानों पर वर्षा हुई वहीँ फतहपुरा खारोल कॉलोनी के शिवबाड़ी में तेज़ हवा, बरसात और आंधी के कारण एक बड़ा पेड़ धराशयी हो गया वहीँ दो तीन खम्भे भी गिर गए हालाँकि किसी के जान माल की कोई हानि नहीं हुई। लेकिन बिजली के खंभे गिरने से इलाके की बत्ती गुल हो गई लेकिन क्षेत्र दो दिन तक अंधेरे में डूबा रहा।
क्षेत्रवासियों ने बिजली विभाग के साथ साथ स्थानीय पार्षद अली असगर सनवाड़ी को भी लगातार सम्पर्क किया लेकिन इलाके के बिजली की सप्लाई चालू नहीं हो पाई। हालाँकि बिजली विभाग के लोगो ने घटना के दुसरे दिन बिजली चालू करने का प्रयास तो किया लेकिन आधा अधूरा। कुछ घरो की बिजली तो चालू हो गई लेकिन कुछ घर अँधेरे में डूबे रहे।
उदयपुर टाइम्स अन्य मीडिया कर्मियों की सक्रियता और लगातार विद्युत विभाग से सम्पर्क के कारण आज शाम आखिरकार दो दिन बाद साढ़े पांच बजे क्षेत्र की बिजली चालू की गई।