×

136.89 करोड़ रुपए में बनेगा एलिवेटेड ब्रिज

एलिवेटेड रोड को लेकर हुई बैठक मे शहर विधायक जैन, महापौर टांक, आयुक्त राम प्रकाश सहित निगम समिति अध्यक्ष पार्षद रहे उपस्थित

 

संशोधित बजट का हुआ अनुमोदन

उदयपुर 24 अक्टूबर 2024। नगर निगम उदयपुर द्वारा गुरुवार को एलिवेटेड रोड को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन महापौर गोविंद सिंह टॉक आयुक्त राम प्रकाश सहित विभिन्न समितियां के अध्यक्ष पार्षद एवं नगर निगम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर  नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टांक ने बताया कि बैठक में एलिवेटेड रोड के बजट को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। महापौर टांक ने सदन के समक्ष प्रस्ताव रखते हुए कहा कि ऐलीवेटेड कार्य की डीपीआर बनवाई गई जिसकी अनुमानित लागत 208 करोड दर्शाया गया था।

उन्होंने कहा की परिवर्तित बजट घोषणा 2024-25 मे इस कार्य के लिए 210 करोड रू. की स्वीकृति हुई थी। नगर निगम द्वारा इस कार्य की निविदा भारत सरकार सडक एवं परिवहन मंत्रालय के नियमानुसार इपीसी मोड पर टू बीड सिस्टम से, जिसमें प्रथम बार तकनीकि योग्यता के आधार पर निविदा दाता का चयन किया गया एवं तकनीकि बीड के अन्तर्गत पाये योग्य निविदादाताओं की वित्तिय बीड खोली गई।

टांक ने कहा की नगर निगम उदयपुर द्वारा कार्य की 179.14 करोड राशि की निविदा आमंत्रित की गईनिविदा के अन्तर्गत 12 फर्मों ने भाग लिया तथा फर्मों ने निविदा मे भाग लेने से पूर्व मौका निरिक्षण कर सारी स्थिति का अवलोकन भी किया।

निविदा में भाग लेने वाली 12 ही फर्म तकनीकि रूप से सही पाई गई। तकनीकी जांच के बाद कार्य की वित्तीय निविदा खोली गई जिसमें कार्य की न्यूनतम दर 136.89 करोड प्राप्त हुई। निविदा में भाग लेने वाली सभी फर्मों की दरों में अन्तर बहुत कम रहा यह निविदा में कार्य की दर प्रतिस्पर्द्धात्मक रही।

महापौर ने बताया कि कार्य की दर प्राप्त होने के बाद दरो की सक्षम स्वीकृति स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर से प्राप्त कर ली गई है। नियम अनुसार कार्य की दर को स्वीकृति हेतु भेजने पर निदेशालय से बोर्ड में रखकर संशोधित स्वीकृति प्राप्त करने के शर्त पर स्वीकृति प्रदान की गई। निदेशालय के आदेशानुसार नगर निगम की आवश्यक बोर्ड बैठक बुलाकर इस प्रस्ताव को रखा गया है। जिसको सर्वसम्मति से पास किया गया।

विधायक ने लिया बजट का जिम्मा

नगर निगम द्वारा गुरुवार को आयोजित हुई बोर्ड बैठक में एलिवेटेड रोड को लेकर विचार विमर्श हुआ, इस दौरान बजट को लेकर भी चर्चा हुई। चर्चा में शहर विधायक ताराचंद जैन ने एलिवेटेड बजट को लेकर किसी भी तरह से संशय नहीं रखने का भरोसा दिलाया है। विधायक ने बजट को लेकर सभी को आश्वस्त किया है। इस पर उपस्थित महापौर, समिति अध्यक्ष एवं पार्षदों ने विधायक का धन्यवाद प्रेषित किया। 

निविदा में 12 फर्मों ने लिया भाग

उदयपुर शहर के सिटी स्टेशन से कोर्ट चौराहे तक बनने वाले एलिवेटेड रोड को 136.89 करोड़ रूपए की लागत से बनाई जाएगी। बहुप्रतिक्षित सिटी रेलवे स्टेशन से बंशी पान तक एलिवेटेड रोड का निर्माण करवाया जाएगा। इसको लेकर पूर्व में राज्य सरकार ने 210 करोड़ रूपए का बजट जारी किया था। इसके बाद निगम ने इसको लेकर निविदा आमंत्रित की गई। एलिवेटेड रोड़ की तकनीकी निविदा 7 अगस्त को आमंत्रित किया गया ओर 19 सितम्बर को खोली गई। निविदा में 12 फर्मों ने भाग लिया जिसमें ट्रांसरेल लाईटिंग प्राईवेट लिमिटेड़ कंपनी ने सबसे कम लगात में कार्य लेना स्वीकार किया है। कंपनी ने 136.89 करोड रूपए में एलिवेटेड रोड़ बनाने की समिति दी