उदयपुर के गोगुंदा में खेत में हुई हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
मौसम खराब होने की वजह से कराई इमरजेंसी लैंडिंग
उदयपुर 27 नवंबर 2023। झीलों की नगरी उदयपुर में पिछले 2 दिन से मौसम परिवर्तन का दौर देखने का मिल रहा है। जिसके कारण आसमान में काले घनघोर बादल भी छाए हुए हैं।
सोमवार को भी मौसम खराब होने के कारण उदयपुर के गोगुंदा इलाके में एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जैसे ही आसपास के लोगों को हेलीकॉप्टर के लैंडिंग की सूचना मिली तो हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आदिवासी ग्रामीण इलाके में हेलीकॉप्टर को देख लोग सेल्फी लेने लगे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मौसम खराबी की वजह से हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करवाई गई। बताया जा रहा है,कि गुजरात से उदयपुर हेलीकॉप्टर आ रहा था। वही हेलीकॉप्टर में सवार पायलट और सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
पायलट ने मौसम खराब देख सूझबूझ से खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। आदिवासी ग्रामीण इलाके में अचानक हेलीकॉप्टर को खेत में देख लोग भी फोटो लेने लगे। अब मौसम साफ होने के बाद फिर से हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा।