{"vars":{"id": "74416:2859"}}

MLSU में कर्मचारियों का उग्र प्रदर्शन 

कुलपति चेंबर के बाहर किया हंगामा, कुलपति को द्वार पर रोक कर कर दिया प्रदर्शन 

 

उदयपुर 9 जनवरी 2025। संभाग के सबसे बड़े मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में गुरुवार को जमकर हंगामा देखने को मिला। कुलपति कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया और कुलपति डॉ सुनीता मिश्रा को द्वार के बाहर रोक दिया। संविदा पर कार्यरत 327 अशैक्षणिक के साथ अब 150 से ज्यादा स्थायीकर्मी भी विरोध में उतर आए हैं। दोनों ही गुरुवार को कार्य बहिष्कार और प्रदर्शन कर रहे है।

दरअसल, 327 अशैक्षणिक कर्मचारियों ने आश्वासन के बाद भी बुधवार को सेवा विस्तार आदेश लिखित में नहीं देने को लेकर फिर हड़ताल पर उतर गए है । गुरुवार को कर्मचारी प्रशासनिक भवन में प्रदर्शन कर रहे थे तभी कुलपति अपने कार्यालय पहुंचे तो कर्मचारी आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा कर दिया। 

कर्मचारियों ने कुलपति से बात करने की कोशिश की तो कुलपति अपने कार्यालय की और आगे बढ़ी, इस दौरान कर्मचारियों ने उन्होंने दरवाजे पर रोक दिया काफी देर तक गहमागहमी के बाद पुलिस प्रशासन ने कुलपति को अपने कार्यालय तक पहुंचाया उसके बाद कर्मचारियों ने उनके कुलपति चेंबर के बाहर उग्र प्रदर्शन किया। कर्मचारियों को कहना है कि जब तक उन्हें समाधान नहीं मिलता तब तक वह यहां से नहीं उठेंगे।