{"vars":{"id": "74416:2859"}}

रोजगार सहायता शिविर 23 को

इच्छुक आशार्थी अपने समस्त शैक्षणिक, अनुभव प्रमाण-पत्रों एवं पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते हैं
 

उदयपुर 19 दिसंबर 2024। रोजगार कार्यालय की ओर से एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन 23 दिसंबर को प्रातः 9ः30 बजे से राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरजपोल, में होगा। 

उप निदेशक ने बताया कि शिविर मे उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा सहित अन्य गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे। शिविर मे एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स,, एसआईएस. सिक्योरिटी, पायरोटेक इले प्रालि.,टेक्नाय मोटर्स, माही ग्रुप, रिलायंस जिओ इन्फोकॉम मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन  आदि 15 कम्पनियों द्वारा लगभग 2400 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

इच्छुक आशार्थी अपने समस्त शैक्षणिक, अनुभव प्रमाण-पत्रों एवं पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते हैं।